
ब्यूरो
काशीपुर। कपड़े की दुकान में काम करने वाली महिला को प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा देते हुए मेहंदी लगाने वाले एक युवक ने महिला का लगभग 4 वर्षों तक शारीरिक शोषण करने के बाद वादाखिलाफी करते हुए मारपीट की और उसे घर से बेघर कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि इस बीच जब वह गर्भवती हुई तो बगैर उसकी मर्जी के आरोपी युवक द्वारा उसका गर्भपात कराया गया। न्याय की गुहार लगाने जब वह कोतवाली गई तो उसकी सुनवाई नहीं हुई। पीड़िता ने एसएसपी को लिखित शिकायत पत्र दिया तो जिले के पुलिस कप्तान ने मुंह फेर लिया। ऐसे में कोर्ट का दरवाजा खटखटाने पर मामले को गंभीरता से लेते हुए सक्षम न्यायालय ने पुलिस को आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोर्ट में अर्जी लगा कर मौ0 रहम खानी निवासी एक महिला ने बताया कि लगभग 4 वर्ष पूर्व मेन मार्केट में कपड़े की दुकान पर काम किया करती थी। इसी दुकान के सामने श्री राधे हरि सत्संग आयुर्वेदिक धर्मार्थ औषधालय के बाहर बैठकर मोहल्ला महेशपुरा हनुमान मंदिर के सामने वाली गली निवासी सुनील उर्फ सुमित कुमार पुत्र मोहनलाल मेहंदी लगाने का कार्य करता था। आमने सामने होने के कारण बातचीत के दौरान दोनों की नजदीकी बढ़ गई। पीड़िता का आरोप है कि युवक ने खुद को अविवाहित बताकर उसके सीधे पन का फायदा उठाते हुए नजदीकी बढ़ाई तथा शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध स्थापित कर लिए। अवैध संबंध एक बार बने तो बनते चले गए।
पीड़िता ने जब शादी का दबाव बनाया तो आरोपी युवक द्वारा उसे गृहस्ती का सामान दिलाते हुए उसे किराए के कमरे में रख दिया और लगातार उसका शारीरिक शोषण करने लगा। इस बीच जब वह गर्भवती हो गई तो बगैर उसके मर्जी के आरोपी द्वारा उसका गर्भपात करा दिया गया। वीरता का आरोप है कि विवाह की जिद करने पर वर्ष 2021 की 2 नवंबर को उसे आरोपी युवक ने मारपीट कर कमरे से बाहर निकाल दिया और धमकी दी कि यदि मुंह खोला तो उसे जान से मार दिया जाएगा। घटना के बाद पीड़िता न्याय की गुहार लगाने कोतवाली पहुंची लेकिन यहां सुनवाई नहीं हुई तत्पश्चात उसने जिले के एसएसपी को लिखित शिकायत पत्र देकर इंसाफ की मांग की लेकिन पुलिस कप्तान ने भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया। घटना के लगभग डेढ़ वर्ष बाद न्यायालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक के विरुद्ध थाना कोतवाली को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं इसी पर हरकत में आई पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच शुरू कर दी।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।