Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

शादी के बाद पति के साथ मायके जा रही थी पत्नी, रास्ते में हुआ पत्नी का प्रेमी से मिलन, पढिये पूरी खबर

क्राइम ब्यूरो

हल्द्वानी। फिल्मी कहानी की तरह पति पत्नी के बीच पत्नी के प्रेमी के आने के बाद दोनों में हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया। खबर हल्द्वानी से आई है जहां पत्नी शादी के 19 दिन बाद पति के साथ मायके लौट रही थी और पति पत्नी के बीच हल्द्वानी रोडवेज परिसर में तीसरे युवक की एंट्री से हाई वोल्टेज ड्रामा हो गया। कुछ देर पहले पति पत्नी दोनों में एक दूसरे के लिये उमड़ रहा प्यार अचानक तीसरे युवक की एंट्री से नफरत में बदल गया। तीसरा युवक महिला का प्रेमी बताया जा रहा था। रोडवेज परिसर में काफी देर तक चले हंगामे के बाद पुलिस सबको पकड़कर कोतवाली ले गयी। अब यहां महिला के मायके पक्ष को बुलाया गया है। वहीं अब पति-पत्नी ने एक दूसरे के साथ रहने से मना कर दिया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार डीडीहाट के एक युवती की शादी 27 अप्रैल को बुलंदशहर के एक युवक से हुई थी। शादी के बाद पहली बार महिला अपने पति के साथ मायके जा रही थी। शुक्रवार को हल्द्वानी में खरीदारी करने के बाद रोडवेज परिसर से अचानक महिला ऑटो में बैठक जाने लगी तो पति से उसे पकड़ लिया। पता चला कि एक युवक उसे लेने ऑटो में आया था, जिसे महिला का प्रेमी बताया जा रहा है। इसके बाद रोडवेज परिसर में काफी देर तक हंगामा चलते रहा। लोग इस नजारे की अपने मोबाइल में रिकॉर्डिंग करने लग गए। इसी बीच पहुंची पुलिस सभी को लेकर कोतवाली आयी। अब महिला के मायके पक्ष को बुलाया गया है। फिलहाल पति-पत्नी एक दूसरे से अलग होने का मन बना चुके हैं।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!