
रुड़की ब्यूरो
रुड़की। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं नवनिर्वाचित एमएलसी शाहनवाज हुसैन ने उत्तराखण्ड दौरे के दौरान विश्व प्रसिद्ध दरगाह पिरान कलियर पहुंचकर दरगाह साबिर पाक के मजार पर चादर पोशी कर अक़ीददत के फुल पेश किये। हुसैन भाजपा समर्थकों सुबोध राकेश, भाजपा नेता पूर्व वक्फ बोर्ड अध्यक्ष रॉव शराफत, सानी रॉव, अनीस कसार,अल्वी, राज्य मंत्री स्तर सादाब शम्स, बहरोज आलम, विधायक देशराज कर्णवाल आदि के साथ कलियर पहुंचे। यहां पर भाजपा समर्थकों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। उन्होंने चादर पोशी के बाद कहा कि उनकी दरगाह सबीरे पाक में गहरी आस्था है। इसके उपरांत वह अपने काफिले के साथ दरगाह अब्दाल साहब पर पहुंचे जहां पर भी उन्होंने चादर पोशी की। उन्होंने बताया कि मुल्क में अमन चैन व भाईचारा कायम रहने की दुआ की है।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।