
मनोज सैनी
हरिद्वार। शिवडेल स्कूल, जगजीतपुर में कक्षा 11 में पढ़ने वाला एक छात्र एक फोन कॉल आने पर अपनी स्कूटी UK08AN 8342 से अपने घर से निकला और संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। छात्र की स्कूटी लावारिश हालत में प्रेमनगर आश्रम घाट के पास गंगनहर किनारे से बरामद हुई है और छात्र का मोबाइल भी स्विच आफ आ रहा है, जिस कारण परिजनों को बेटे के साथ किसी अनहोनी का डर सता रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकेश सैनी जो पेशे से क्लास-1 ठेकेदार है और मूलतः गांव फेरुपुर के रहने वाले है और अब मोहन वाटिका कॉलोनी जगजीतपुर परिवार सहित निवास कर रहे है, का 17 वर्षीय पुत्र आर्यन सैनी, दोपहर 1:30 मिनट पर शिवडेल स्कूल से घर आया। घर आने के बाद उसे एक फोन कॉल आया और वह तुरंत अपनी स्कूटी लेकर निकल पड़ा। देर शाम तक जब वह घर नहीं आया और उसका फोन भी बंद आया तो परिजनों को उसकी चिंता हुई और परिजनों ने उसके सभी साथियों से पूछताछ की। मगर उसका कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने थाने में जाकर गुमशुदगी दर्ज कराई। लापता हुए छात्र आर्यन की फोन लोकेशन से उसकी स्कूटी प्रेम नगर आश्रम घाट के निकट गंगनहर पर लावारिश हालात में मिली।
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लापता होने से पहले आर्यन को किसी दोस्त का फोन आया था और फोन आने के तुरंत बाद वह अपनी स्कूटी लेकर निकल गया लेकिन उसके बाद उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया। प्रेम नगर आश्रम घाट के समीप जहां आर्यन की स्कूटी लावारिश हालात में मिली थी वहां उपस्थित एक भिखारी ने बताया कि कुछ लड़कों में लड़ाई झगड़ा हुआ था और वह एक गाड़ी में बैठकर भाग गए। कनखल प्रभारी ने बताया कि आर्यन को तलाशने में पुलिस हर एंगेल से जांच कर रही है और अभी तक आर्यन के निकटस्थ कई छात्रों से बात हुई है और जल्द ही आर्यन का पता लगा लेंगे। वहीं दूसरी और आर्यन के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है और वे हर वो प्रयास कर रहे है जिससे आर्यन का पता चल सके।
More Stories
11 अगस्त को होगा हिंदी पत्रकारिता द्विशताब्दी समारोह का आयोजन।
कांग्रेसजनों ने धराली हादसे पर जताया दुःख। कहा सरकार समय रहते अलर्ट होती तो लोगों को बचाया जा सकता था।
पुलिस टीम ने आज सुबह 40 कर्मचारियों/मजदूरों और 12 वाहन चालकों का किया रेस्क्यू।