हरिद्वार। शिवालिक नगर में कुछ दिनों पूर्व भेल से रिटायर अधिकारी सीनियर सिटीजन श्री प्रह्लाद अग्रवाल और उनकी पत्नी श्रीमती गायत्री अग्रवाल की निर्मम हत्या कर दी गई थी। जिससे हरिद्वार नगर सन्न हो गया था। आज 21 अक्टूबर तक भी शिवालिक नगर में हुई घटना का खुलासा न होने पर नगर के समस्त वैश्य समाज में आक्रोश व्याप्त हो गया है। इसी के मद्दे नजर आज समस्त वैश्य अग्रवाल समाज की समस्त इकाइयों ने थानाध्यक्ष रानीपुर को एक पत्र देते हुए कहा कि आज शिवालिक नगर में हुई सीनियर सिटीजन श्री प्रल्हाद अग्रवाल व उनकी पत्नी की निर्मम हत्या में एक भी दोषी नहं पकड़ा गया है। जिस कारण शहर के आम नागरिक व वैश्य समाज में रोष व डर व दहशत का माहौल है।
पत्र के माध्यम से नगर के समस्त वैश्य अग्रवाल समाज ने कहा कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और कानूनी कार्यवाही करते हुए दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाये। वैश्य अग्रवाल समाज के प्रतिनिधि मंडल ने लक्सर से भाजपा विधायक संजय गुप्ता के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर जनपद में लचर कानून व्यवस्था पर गहरी नाराजगी जताई। संजय गुप्ता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इस घटना के जल्द से जल्द खुलासा करने की मांग की। बताते चलें कि हरिद्वार में लगातार अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और आए दिन चोरी की घटनाएं चोरी आए दिन चोरी लूट चेन स्नेचिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।
प्रतिनिधिमंडल में लक्सर से भाजपा विधायक संजय गुप्ता, पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार, प्रदीप चौधरी, डॉ विशाल गर्ग, सुनील अग्रवाल गुड्डू, पराग गुप्ता, नितिन मंगल, हितेश अग्रवाल, तेज प्रकाश साहू, डॉक्टर पूनम गुप्ता, डॉ हर्षवर्धन जैन, प्रदीप मेहता, आशीष अग्रवाल, रामबाबू बंसल, विजय गुप्ता, सुयश अग्रवाल, श्रवण गुप्ता, अशोक अग्रवाल आदि सम्मिलित थे।
More Stories
जनकल्याण समारोह में निशुल्क चिकित्सा शिविर से 3700 से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।
आल इंडिया ब्राह्मण फैडरेशन के 40वें स्थापना पर बैठक का आयोजन। विकसित समाज के लिए महिलाओं का भूमिका महत्वपूर्ण: शर्मा
हरिद्वार पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव। कहा मां गंगा के नाम पर आई मोदी सरकार मां गंगा को ही भूल गई।