
मनोज सैनी
हरिद्वार। लोगों के साथ घुलमिलना और सादगी के चलते ही उत्तराखंड की राजनीति के धुरंधर खिलाड़ी उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत लोगों के दिलों पर राज करते हैं। इसकी एक बानगी देखिए जब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के एक्कड़ कला में निकाली गई शोभायात्रा में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शामिल होने जा रहे थे तो रास्ते में शोभा यात्रा के दौरान हरीश रावत ने डीजे पर चल रहे गाने पर बच्चों के साथ काफी देर तक डांस किया।
अपने बीच मुख्यमंत्री हरीश रावत को डांस करता देख बच्चे भी खूब खुश हुए और रावत के साथ डांस करते रहे। इस उम्र में हरीश रावत के इस जिंदादिली अंदाज की भी स्थानीय लोगों में खूब चर्चा हो रही है। इस मौके पर उनकी पुत्री विधायक अनुपमा रावत भी मौजूद रही।
More Stories
सपा कार्यालय पर मनाया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन।
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।