Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

श्री गंगा सभा द्वारा पुरोहित धर्मशाला का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण का कार्य हुआ पूरा, पूजा पाठ के बाद धर्मशाला को जनता के लिए किया समर्पित

सुनील मिश्रा
हरिद्वार। तीर्थ पुरोहितों की प्रमुख संस्था श्री गंगा सभा के द्वारा ज्वालापुर के मोहल्ला दलालान स्थित पंडित लक्ष्मीचंद पुरोहित धर्मशाला का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण का कार्य पूर्ण कराने के पश्चात उसे जनता के लिए समर्पित कर दिया गया है। इस शुभ अवसर पर गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा एवं महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ समय से ज्वालापुर स्थित लक्ष्मीचंद पुरोहित धर्मशाला जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़ी हुई थी तथा जिसका काफी समय से सदुपयोग नहीं हो पा रहा था जिस पर गंगा सभा ने तत्परता एवं तेजी से कार्य कराते हुए धर्मशाला का जीर्णोद्धार व नवीनीकरण कार्य करा कर अब इसे सामाजिक कार्यों के लिए जनता को समर्पित करते हुए इसे खोल दिया गया है। वही गंगा सभा द्वारा धर्मशाला का नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य कराए जाने के पश्चात अब धर्मशाला पहले से काफी आधुनिक एवं सुंदर रूप से तैयार हो गई है। जिसमें सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई गई है। जिसके चलते अब सभी लोग अपने अपने यहां होने वाले शादी विवाह एवं अन्य धार्मिक समारोह के कार्यक्रम धर्मशाला की बुकिंग कराने के पश्चात कर सकेंगे।

वहीं इससे पूर्व पूजा पाठ करते हुए धर्मशाला में सुंदरकांड के पाठ का भव्य आयोजन किया गया। जिसमे गंगा सभा के पदाधिकारियों सभापति कृष्ण कुमार ठेकेदार अध्यक्ष प्रदीप झा एवं महामंत्री तन्मय वशिष्ठ के साथ सभा के स्वागत मंत्री डॉक्टर सिद्धार्थ चक्रपाणि, समाज कल्याण मंत्री नितिन गौतम, सचिव समाज कल्याण न्याय समिति अवधेश पटवर, सचिव भूमि व्यवस्था एवं निर्माण समिति देवेंद्र पटवर, सचिव स्वागत एवं घाट व्यवस्था वीरेंद्र कौशिक, प्रचार मंत्री गोपाल प्रधान, पंडित यतीन्द सिखोला, पंडित आशीष मारवाड़ी, पंडित हरि ओम जय बाल, राजीव तुम बढ़िया, उज्जवल पंडित, शैलेंद्र खेरवाल, विश्वास सरायवाले, पंडित वासु मिश्रा, मनोज झा आदि समाज के सभी तीर्थ पुरोहित लोग कार्यक्रम में शामिल रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!