Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

संगठन की मजबूती के लिये कांग्रेसियों ने की बैठक, वार्डों में प्रत्येक माह निश्चित बैठक होनी चाहिये

मनोज सैनी
हरिद्वार। महानगर कांग्रेस कमेटी की एक बैठक यूनियन भवन मायापुर में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से संगठन की मजबूती के लिए विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में बोलते हुए प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल व पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार ने कहा कि पूर्व में नियुक्त किए गए वार्ड अध्यक्ष तथा बूथ अध्यक्ष के साथ एक बैठक प्रत्येक माह होना निश्चित है। जो भी वार्ड व बूथ अध्यक्ष निष्क्रिय हैं उनके स्थान पर तुरंत दूसरे नियुक्त किऐ जाएं। सभी ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देशित किया कि यह सभी कार्य 1 सप्ताह में हो जाने चाहिए। महिलाओं की इसमें अधिक से अधिक भागीदारी हो। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि हमारे 60 वार्ड हरिद्वार तथा 13 वार्ड शिवालिक नगर में सभी वार्डों में अध्यक्ष नियुक्त हैं। इनकी तुरंत एक बैठक बुलाकर इनको कार्य सौंपा जाएगा तथा जो भी दिशा निर्देश प्रदेश से आएगा उनको तुरंत पूरा किया जाएगा। प्रदेश सचिव प्रदीप चौधरी व ग्रामीण जिला अध्यक्ष धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रदेश के अंदर कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। दिनदहाड़े लूटमार तथा छोटी छोटी लड़कियों के साथ अनाचार हो रहा है। अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। अब भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। जनता खौफ से घरों में से बाहर नहीं निकल रही है।आज भी ऋषिकुल कॉलोनी में 11वर्ष की बालिका के साथ सामूहिक अनाचार करके उसकी हत्या कर दी गयी है। मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि हम दो वर्ष से हरिद्वार की जनता को उनका हक दिलाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं परंतु नगर विकास मंत्री कोई भी कार्य नहीं करने दे रहे हैं। इस लड़ाई में जनता पिस रही है जनता का कोई भी कार्य नहीं हो रहा है। श्रमिक नेता मुरली मनोहर तथा उपाध्यक्ष निशा शर्मा ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा जो सरकार नहीं कर सकती उसको रहने का कोई अधिकार नहीं है। भाजपा सरकार महिलाओं के हत्यारों को तथा बलात्कारियों को वकील तथा पैसा उपलब्ध कराती है इससे ज्यादा और शर्म की क्या बात हो सकती है।नगर अध्यक्ष यशवंत सैनी, ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप, शुभम अग्रवाल, शैलेन्द्र एडवोकेट, गुलबीर सिंह ने संयुक्त रुप से विश्वास दिलाया कि 1 सप्ताह में सभी वार्ड अध्यक्ष तथा बूथ अध्यक्षों का निर्धारण कर लिया जाएगा तथा उन्होंने कहा कि कुंभ की तथा प्राधिकरण की अनियमताओं को लेकर एक धरना प्राधिकरण पर भी दिया जाएगा। हाजी नईम कुरैशी व हाजी रफी खान ने कहा कि यदि ज्वालापुर में कुंभ की निधि से कार्य नहीं कराए गए तो एक बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा। कार्यक्रम में बीना कपूर, विशाल राठौर, अशोक शर्मा, सतीश कुमार महासचिव, महंत श्यामपुरी, अरविंद चंचल, जटाशंकर श्रीवास्तव, रचित अग्रवाल, दिनेश पुंडीर, प्रदीप अग्रवाल पी सी सी,अजय शर्मा सभासद, तहसीन अंसारी, जफर अब्बासी, शिव कुमार जोशी, शाहनवाज कुरेशी अध्यक्ष अल्पसंख्यक, कैलाश प्रधान, सरदार रमणीक सिंह, नीलम शर्मा, राजेंद्र श्रीवास्तव, सुरेंद्र सैनी, विकास सिंह, राव फरमान, दीपक कोरी,अनंत पांडे, राजेंद्र गुप्ता, आशीष भारद्वाज, करन सिह राणा, नवाज अब्बासी, अशोक गुप्ता, धर्मपाल ठेकेदार,चोखे लाल, हरिशंकर प्रशाद, अरविंद कुमार आदि ने भी अपने विचार रखे।

Share
error: Content is protected !!