
मनोज सैनी
हरिद्वार। उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी और उसके पिता को लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े रायवाला निवासी विपिन कर्णवाल ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट की है जो बहुत तेजी से वायरल हो रही है और जिसे लेकर लोग सोशल मीडिया पर ही संघ व पोस्ट लिखने वाले की खिंचाई व निंदा कर रहे हैं। वायरल हो रही पोस्ट पर गौरव राणा लिखते हैं कि
चाल, चेहरा और चरित्र
—————————–
मैं जिस स्क्रीन शॉट को शेयर कर रहा हूं, वह स्क्रीन शॉट Vipin Karnwal नाम के व्यक्ति के फेसबुक पेज का स्क्रीन शॉट है। इस व्यक्ति का संक्षिप्त परिचय यह है कि ये व्यक्ति कथित तौर पर स्वयं को आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) का झंडाबरदार बताता है। अंकिता हत्याकांड से जब पूरे देश में उबाल है, उस दौर में इस व्यक्ति ने ये असंवेदनशील और भद्दी पोस्ट किस बीमार मानसिकता के साथ लिखी होगी, समझ से परे है।
सरकार यदि ईमानदारी के साथ इस हत्याकांड की जांच करा रही हो तो इस व्यक्ति को भी तत्काल जांच के दायरे में लिया जाना चाहिए। वैसे सुना है रायवाला में इस व्यक्ति की भी एक आलीशान ‘हवेली’ है, जो वनन्तरा रिसॉर्ट की तरह ही कई रसूखदारों की अय्यासी का अड्डा है।
आखिर ये हो क्या रहा है, कोई बुलडोजर की आड़ में सबूत मिटाने पर तुला है, किसी को दो घंटे दुकान बंद करने से परहेज है और कोई इस तरह की पोस्ट से जख्मों पर नमक छिड़क रहा है। भगवान सबका भला करे… वंदे मातरम्!!!
#ankita #आरएसएस
राकेश राणा ने लिखा है कि
रुख से उनके रफ्ता रफ्ता पर्दा हटता जाए है।
ये हजरत जो भी हैं, निहायत ही घटिया मानसिकता का हैं. अपराधियों के पक्ष की बात कर रहे हैं.अपराधियों के बचाव के लिए पीड़ितों पर कीचड़ तो उछालना ही पड़ता है.
अपने दल, अपने संगठन से जुड़े अपराधी परिवार के साथ हो तो खुल कर कहो. सरकार तुम्हारी, निजाम तुम्हारा !
संघ के पहरेदरों अब नहीं करोगे हम पर मुकदमा।
#Vipin #karnwal
#आरएसएस
रिशु महर लिखते हैं कि
#JusticeforAnkitaBhandari
कैसे कैसे लोग है समाज में आवाज तो उठा नहीं सकते क्यूंकि अपनी रोटी सेंकनी है तो दूसरों के चरित्र पर उंगली उठा देते है।
इतनी घटिया मानसिकता के लोगो के खुद का चाल, चेहरा और चरित्र और संस्कार कैसा होगा।
रोशनी चमौली लिखती हैं कि
😶😶😶😶😶😶😶😶😶😶😶😶😶
#_ये_कैसी_मनोदशा_का_परिचय_है……..?
#राष्ट्रीय_स्वयंसेवक_संघ_rss_ …..?
Vipin Karnwal नाम का व्यक्ति जिसकी फेसबुक प्रोफाइल में working RSS ,निवास स्थान रायवाला ऋषिकेश दिख रहा है उसके फेसबुक पेज पर अंकिता भंडारी मामले में किस तरह की अभ्रद भाषा और फूहड़ शब्दों का उपयोग किया गया है,आप भी देखें…..
और चिह्नित करें ऐसे लोगों का व साथ ही आर्थिक
बहिष्कार और सामाजिक बहिष्कार हो……
अभी नहीं तो कभी नहीं ……….👍👍👍
देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश के युवाओं से आह्वान है कि इसकी ढूंढ करें और आज इसका जुलूस निकाला जाए…
(Bhaskar Dwivedi)
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।