ब्यूरो
हरिद्वार। संस्कृत विद्यालय महाविद्यालय प्रबंधकीय शिक्षक समिति उत्तराखंड मंगलवार को उत्तराखंड के संस्कृत विद्यालयों के प्रबंधकीय व्यवस्था के अंतर्गत शिक्षकों का संगठन संस्कृत भारती के उत्तराखंड के प्रांत संगठन मंत्री श्री गौरव शास्त्री जी से मिला और मानदेय से वंचित 126 संस्कृत शिक्षकों सूची जारी करने की मांग की। संस्कृत भारती के प्रांत संगठन मंत्री श्री गौरव शास्त्री जी को संगठन की ओर से 1 सूत्री मांग का ज्ञापन दिया गया। जिसमें सरकार के द्वारा 4 जनवरी 2022 को माननीय मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के द्वारा विचलन के माध्यम से मानदेय देना प्रस्तावित था परंतु सरकार के द्वारा अभी तक इस पर कोई भी कार्य न तो किया गया और ना ही इस पर कोई संज्ञान लिया गया। श्री गौरव जी शास्त्री द्वारा संगठन को इस बात से आश्वस्त किया गया की इस विषय पर संस्कृत अध्यापकों के हित में एवं संस्कृत के हित में संबंधित मंत्री से वार्ता करेंगे। माननीय संगठन मंत्री के साथ ज्ञापन देने के लिए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भगवती प्रसाद, सचिव राघवेंद्र, प्रदेश संयोजक डॉ रितेश वशिष्ट, प्रदेश संगठन मंत्री डॉ अतुल कुमार, रामेश्वर प्रसाद, कमल ध्यानी, प्रकाश तिवारी, चक्रपाणि हरीश पांडे, डॉक्टर जीवन आर्य, अनूप रावत, हंसराज भट्ट, सूर्य प्रकाश रतूड़ी आदि संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
खुलासा: वर्ष 2024 में उत्तराखंड में महिला अपहरण, हत्या, चोरी के अपराधों में बढ़ोत्तरी।
सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।
निकाय मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने सीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन। बीएलओ और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग