
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। पुरानी हरिद्वार रोड संघर्ष समिति ने सड़क निर्माण के पूर्व सभी चुनावों के बहिष्कार का ऐलान किया है। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक पर जनता को गुमराह करने का भी आरोप लगाया। प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकार वार्ता के दौरान यूथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी ने बताया की ग्राम कांगड़ी गाली वाली श्यामपुर सजनपुर पीली को जोड़ने वाली पुरानी हरिद्वार रोड की दशा अत्यधिक खराब है। इसके चलते ग्राम वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बार-बार जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित करने के बावजूद ग्रामीणों को केवल आश्वासन मिला है। ग्रामीणों का आक्रोश दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। इसी मुद्दे पर 25 दिसंबर को श्यामपुर चौक पर एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद भी सरकार नींद से नहीं जागी तो उग्र आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कांग्रेस के कार्यकाल में पूर्व सीएम हरीश रावत ने इस सड़क का निर्माण कराने में असफल रहे थे इसका खामियाजा उन्हें हार के रूप में चुकाना पड़ा था। चुनाव के दौरान स्थानीय विधायक ने जनता को सड़क बनाने का आश्वासन दिया था बदले में क्षेत्र की जनता ने उन्हें जीत का तोहफा दिया था लेकिन चुनाव संपन्न होने के बाद विधायक अपना वादा भूल चुके हैं। इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के अनिल भारद्वाज ने कहा लालढांग क्षेत्र के निवासियों को सड़क, बिजली, पानी, सीवर, विद्यालय, अस्पताल सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझना पड़ रहा है । उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी सदस्य पीएन बलोथी ने कहा क्षेत्रीय विधायक ने ग्रामीणों को सड़क निर्माण की पहली किस्त जारी होने पर माननीय मुख्यमंत्री एवं विधायक का आभार भी जताया था। लेकिन 6 माह बीतने के साथ अभी तक 1 इंच सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। इसके चलते ग्रामीणों में विधायक के प्रति आक्रोश पनप रहा है। पत्रकार वार्ता में शंभू प्रसाद शीशपाल अजय उनियाल विवेक कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।