Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

सत्ताधारी विधायक के खिलाफ एसडीएम को थाने में तहरीर देना पड़ा भारी, भाजपा सरकार ने किरकिरी के बाद पौड़ी मुख्यालय किया सम्बद्ध

मनोज सैनी
देहरादूनI एसडीएम पुरोला सोहन सिंह सैनी को सत्ताधारी भाजपा के पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल के खिलाफ थाने में पत्र देना भारी पड़ गया। उत्तराखंड शासन ने रविवार को छुट्टी होने के वावजूद भी सोहन सिंह सैनी का उपजिलाधिकारी पुरोला से स्थानांतरण करते हुए गढ़वाल कमिश्नर कार्यालय से अटैच कर दिया है।
बताते चलें कि कल ही एसडीएम पुरोला सोहन सिंह सैनी ने पुरोला विधायक पर अभद्रता व जान का खतरा बताते हुए पुरोला थाने में पत्र दिया था। भाजपा विधायक के खिलाफ एसडीएम द्वारा दिये गए पत्र से जहां उत्तराखंड की भाजपा सरकार की जमकर किरकिरी हो रही थी वहां विपक्ष भी सरकार पर हमलावर हो गया था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चम्पावत उपचुनाव पर इस मामले का असर न पड़े इसलिये शासन ने रविवार को छुट्टी होने के बावजूद आनन फानन में एसडीएम को पुरोला से स्थानांतरित करते हुए पौड़ी मुख्यालय सम्बद्ध कर दिया है। उत्तराखंड शासन में अनुसचिव हनुमान प्रसाद तिवारी द्वारा जारी आदेशों के क्रम में एसडीएम का वेतन अब कमिश्नर पौड़ी कार्यालय से ही जारी होगा।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!