
मनोज सैनी
देहरादूनI एसडीएम पुरोला सोहन सिंह सैनी को सत्ताधारी भाजपा के पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल के खिलाफ थाने में पत्र देना भारी पड़ गया। उत्तराखंड शासन ने रविवार को छुट्टी होने के वावजूद भी सोहन सिंह सैनी का उपजिलाधिकारी पुरोला से स्थानांतरण करते हुए गढ़वाल कमिश्नर कार्यालय से अटैच कर दिया है।
बताते चलें कि कल ही एसडीएम पुरोला सोहन सिंह सैनी ने पुरोला विधायक पर अभद्रता व जान का खतरा बताते हुए पुरोला थाने में पत्र दिया था। भाजपा विधायक के खिलाफ एसडीएम द्वारा दिये गए पत्र से जहां उत्तराखंड की भाजपा सरकार की जमकर किरकिरी हो रही थी वहां विपक्ष भी सरकार पर हमलावर हो गया था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चम्पावत उपचुनाव पर इस मामले का असर न पड़े इसलिये शासन ने रविवार को छुट्टी होने के बावजूद आनन फानन में एसडीएम को पुरोला से स्थानांतरित करते हुए पौड़ी मुख्यालय सम्बद्ध कर दिया है। उत्तराखंड शासन में अनुसचिव हनुमान प्रसाद तिवारी द्वारा जारी आदेशों के क्रम में एसडीएम का वेतन अब कमिश्नर पौड़ी कार्यालय से ही जारी होगा।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।