
अरुण सैनी
हरिद्वार। सत्यम ऑटो कंपोनेंट कंपनी से गैरकानूनी तरीके से निकाले गए कर्मचारियों ने आज जिलाधिकारी कार्यालय, रोशनाबाद पर परिवार सहित धरना दिया और जिलाधिकारी, हरिद्वार से कंपनी मैनेजमेंट व कर्मचारियों से मध्यस्था कराने की मांग की।
आज जिलाधिकारी, हरिद्वार अपने कार्यालय पर उपस्थित नहीं थे इस कारण उनके अधीनस्थ अधिकारियों को मजदूरों ने ज्ञापन दिया।
ज्ञापन देने से पूर्व महिपाल सिंह रावत ने बताया कि कैसे मजदूरों को परिवार को पालने में दिक्कत आ रही है। एक तो सभी मजदूर बेरोजगार है और ऊपर से महंगाई ने मजदूरों की रीढ़ तोड़ दी है। आज मजदूरों का परिवार सड़कों पर भटकने के लिए मजबूर है। इसलिये शासन व प्रशासन को जल्द से जल्द मजदूरों को नौकरी दिलाये। धरने में निम्न मजदूर व परिवार उपस्थित थे। महिपाल, चंद्रेश, प्रदीप, दीपक, ज्ञानेंद्र, मोनिका, राधा आदि।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।