Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

सत्यम ऑटो से निष्कासित कर्मचारी छोटे छोटे बच्चों के साथ फिर धरने पर, आश्वासन के बाद भी नहीं हुई बहाली

अरुण सैनी
हरिद्वार। सत्यम ऑटो कॉम्पोनेंट्स प्राइवेट लिमिटेड सिडकुल हरिद्वार के निष्कासित श्रमिकों ने आज भी कारखाने के मुख्य द्वार पर धरना जारी रखा। श्रमिक अपनी बहाली के लिए पिछले 7 दिनों से इंदिरा अम्मा भोजनालय मैदान में शांतिपूर्वक धरना दे रही थे किंतु शासन प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। श्रमिक प्रतिनिधि महिपाल सिंह ने कहा की पूर्व में 7 अप्रैल 2021 को जिलाधिकारी महोदय द्वारा की गई मध्यस्था में सभी श्रमिकों को एक प्रवचन पत्र हस्ताक्षर के उपरांत कार्य पर लेने की सहमति बनी थी किंतु लगभग 3 माह बीत जाने के बाद भी किसी श्रमिक को कार्य पर नहीं लिया गया है और पीड़ित श्रमिकों का परिवार भुखमरी के कगार पर है।

कंपनी के मुख्य द्वार पर चल रहे धरने को भारतीय किसान यूनियन जनप्रतिनिधि समेत कई संगठनों का समर्थन प्राप्त हो रहा है। इसके अतिरिक्त रोशनाबाद नगर निगम पार्षद श्री सिंह पाल सिंह सैनी एवं समाजसेवी अभिषेक शर्मा ने श्रमिकों को अपना पूर्ण समर्थन दिया। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष विजय शास्त्री ने कहा जब तक श्रमिकों की बहाली नहीं होती हम उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। निगम पार्षद सिंह पाल सिंह सैनी ने कहा जब तक श्रमिकों को न्याय नहीं मिलता वे श्रमिकों के साथ तन मन धन से साथ रहेंगे। यहां पर श्रमिकों ने कंपनी के मुख्य द्वार पर चल रहे धरने में खेम सिंह, अजीत पटवा, मदन मोहन, धीरज नेगी,अजीत कुमार, अरुण कुमार, कमान सिंह चंद्रेश, वारिस, ओम प्रकाश, सुनीता, किरण, मीरा, रेखा रानी बच्चों का नाम आरती, रिया,नानू, हैप्पी, आदित्य, आयुष, गोलू प्रिंस, अनिकेत आदि धरने में उपस्थित रहे।

Share
error: Content is protected !!