
सुनील पांडेय
हरिद्वार। श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजाब नई दिल्ली के शताब्दी समारोह के अवसर पर श्री सप्त ऋषि आश्रम सप्त सरोवर हरिद्वार में माता की चौकी और श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन हुआ और भोग चढ़ाया गया और शाम को माता की चौकी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष डॉक्टर देशबंधु और श्रीमती डॉ भारती बंधु ने मुख्य यजमान के रूप में माता की चौकी पर चुनरी चढ़ाई और माला पहनाई तथा दीप प्रज्वलन किया।
माता की चौकी के मुख्य आकर्षण कुणाल शर्मा कन्नू दिल्ली वालों ने माता की भेंटे सुनाइ और लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कुणाल शर्मा के साथ तबले पर मुकुंद ढोलक पर दीपक ने संगत दी वही कीबोर्ड पर राकेश और पैड पर आदर्श ने साथ दिया।
इस अवसर पर श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर देशबंधु ने कहा कि त्यागमूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त महाराज ने सभा की स्थापना कर शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी काम किया। उन्होंने कहा कि शताब्दी वर्ष के अवसर पर देश के विभिन्न भागों में कई आयोजन कर रही है।
सभा के कार्यकारी अध्यक्ष इंद्रमोहन गोस्वामी ने कहा कि कल शनिवार 10 जून को सभा के संस्थापक त्यागमूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त महाराज की 64 वी पुण्यतिथि सप्त ऋषि आश्रम में मनाई जाएगी।
इस अवसर पर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ देशबंधु, कार्यकारी अध्यक्ष इंद्रमोहन गोस्वामी, श्रीमती डॉ भारती बंधु,महावीर दल के राष्ट्रीय प्रधान महंत स्वरूप बिहारी शरण, सभा के वित्त मंत्री डॉक्टर डी आर मदान, महामंत्री गुर दीप शर्मा,उपेंद्र शर्मा, प्रचार मंत्री नंदकिशोर शर्मा, निर्मला मदान, विवेक शर्मा, शारदा शर्मा, अनुपमा कौशिक, एसडी इंटर कॉलेज कनखल के प्रबंधक सतपाल ब्रह्मचारी, प्रधानाचार्य मीनाक्षी शर्मा, मनोज खन्ना, प्रदीप जोशी, जगदेव, संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र गोनियाल, सुनील पांडे, विनोद सैनी, एसपी सक्सेना आदि उपस्थित थे।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।