
मनोज सैनी
हरिद्वार। आखिरकार राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में बाधक बन रही सप्तऋषि पर स्थित धार्मिक संरचना पर एनएचएआई ने स्थानीय प्रशासन की मदद से बुलडोजर चला ही दिया।
बताते चलें की उक्त धार्मिक संरचना को लेकर पिछले काफी समय से कश्मकश चल रही थी। उक्त धार्मिक संरचना एनएचएआई द्वारा निर्माणधीन हाईवे में बाधक बन रहा था। जिसे हटाने को लेकर धार्मिक संरचना के संस्थापक को जिला प्रशासन व एनएचएआई द्वारा नोटिस भी दिया गया था लेकिन उन्होंने उस पर धार्मिक संरचना के संस्थापक द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया। जिस कारण आज एनएचएआई के अधिकारियों द्वार जिला प्रशासन की मदद से उक्त धार्मिक संरचना को हटाया जा रहा है।
More Stories
दीपावली से पूर्व पुलिस ने फर्जी मावा गिरोह का किया भंडाफोड़, पकड़ा 10 क्विंटल नकली मावा।
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।