Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

सफल रही 102 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हाइरिस्क सर्जरी।

राजकुमार
हरिद्वार। हरिद्वार में वरिष्ठ हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश सिंहल ने 102 वर्षीय बुजुर्ग महिला के कूल्हे का सफल ऑपरेशन किया। इतनी उम्र में हरिद्वार की यह पहली हाई रिस्क सर्जरी है। ऑपरेशन के बाद महिला स्वस्थ और खुश है।

नगर के अनुभवी वरिष्ठ हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश सिंहल ने बताया 102 वर्षीय श्रीमती कृष्णा देवी निवासी शिवालिक नगर की बाएं कूल्हे की हड्डी टूट गयी थी। जिसे ऑपरेशन कर ठीक किया गया। यह हाई रिस्क सर्जरी थी। मरीज को उच्च रक्त चाप के अलावा कोई गम्भीर बीमारी नहीं थी। एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ कुमार , फिजिशियन डॉ विपिन मेहरा , ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ विजय वर्मा एवं पैथोलॉजिस्ट डॉ रवि कांत शर्मा द्वारा महिला की गहन जांच की गयी ।

वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम द्वारा गहनता से किये गए परिक्षण के बाद एवं मरीज के तीमारदारों की सहमति के बाद ही बुजुर्ग महिला की हाई रिस्क सर्जरी करने का निर्णय लिया गया। मानकों के अनुसार की गयी जांच में
महिला फिट पायी गयी ।

18 वर्ष पूर्व भी महिला के दाएं कूल्हे का ऑपरेशन भी डॉ राकेश सिंहल द्वारा ही किया गया था। डॉ सिंहल ने बताया इतनी उम्र में किसी भी प्रकार की सर्जरी करने में बहुत सावधानी रखनी पड़ती है। सहयोगियों की टीम में भूपेंद्र, सतीश, सत्येंद्र, अरविंद, नर्सिंग स्टॉफ प्रियंका, उज्ज्वल, शिवानी, एवं अन्य स्टॉफ में डोली,राखी का सहयोग रहा।

Share
error: Content is protected !!