Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

समाजसेवा: फेरूपुर डिग्री कॉलेज में हुए कम्बल वितरण का भव्य कार्यक्रम, 800 जरूरतमन्द गरीब मजदूरों को अतिथियों ने किये कम्बल वितरित

मनोज सैनी
हरिद्वार। फेरूपुरपुर डिग्री कॉलेज के प्रांगण में शिक्षाविद श्री जगपाल सैनी जी के संयोजन में ग्रामीण कल्याणकारी समिति(रजि0) द्वारा 22 वें कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी अधिवक्ता बालेश भार्गव व मुख्य अतिथि डॉ0 संजय पालीवाल तथा कार्यक्रम का संचालन मा0 जगपाल सैनी जी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित हजारों गरीब, महिलाओं व बुजुर्गों को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ0 संजय पालीवाल ने कहा कि जगपाल सैनी जी जिस प्रकार समाज की निःस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं वह अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि आज महंगाई से आम जीवन का जीना दूभर हो गया है और महंगाई के इस दौर में भी जगपाल सैनी जी गरीब मजदूरों को ठंड से बचाने के लिए कंबल वितरण कर रहे हैं वह निःसंदेह प्रशंसनीय कार्य है।

कार्यक्रम को अध्यक्षता करते हुए बालेश भार्गव ने कहा कि जयपाल सैनी जी द्वारा पिछले 22 वर्षों से जो गरीब मजदूरों के लिए काम किया जा रहा है इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। अतिथि के रूप में शिक्षाविद् श्याम सिंह नागयान जी द्वारा श्री जगपाल सिंह सैनी द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा की जगपाल सैनी जी द्वारा क्षेत्र में जिस प्रकार शिक्षा, सामाज, किसान, व गरीब मजदूरों के हितों के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं उससे निश्चित ही क्षेत्र की जनता को लाभ मिल रहा है। अतिथि के रूप में मौजूद वरिष्ठ पत्रकार मनोज सैनी ने कहा की जगपाल सैनी जी द्वारा समाज, शिक्षा, किसानों व बच्चों के हितों के लिये कार्य किये जा रहे है वह सभी युवाओं के लिये प्रेरणा दायक है और सभी युवाओं को इस प्रकार के सामाजिक कार्यों को करने की सीख लेनी चाहिये। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने कार्यक्रम में मौजूद सभी गरीब माताओं, बहनों बुजुर्गों आदि को कम्बल वितरित किये। कम्बल वितरण कार्यक्रम में अनुशासन के साथ कम्बल वितरण किया गया उसके बारे में पूछे जाने पर मा0 जगपाल सैनी ने बताया कि कम्बल वितरण कार्यक्रम से पूर्व समिति के सदस्य क्षेत्रों में जाकर गरीब, मजदूरों व जरूरतमंदों को चिन्हित कर उन्हें समिति का कूपन देते है और कार्यक्रम में जिनके पास कूपन होता है उन्हें ही प्रथमिकता के तौर पर कम्बल दिया जाता। सरकारी कार्यक्रमों में अक्सर देखा जाता है कि पात्र व्यक्तियों को लाभ नहीं मिल पाता लेकिन समिति पात्र व जरूरतमंदों को ही सहयोग करती है। उन्होंने बताया कि समिति पिछले 22 वर्षों से निरन्तर कम्बल वितरण का कार्यक्रम कर रही है और आज 800 कम्बल गरीब, मजदूर व जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किये गये। इस अवसर पर सुखदेव सिंह, किसान नेता, करतार सिंह आर्य समाजी, सुखबीर सिंह, महाराजपुर, दिनेश पुंडीर, समय सिंह, रुड़की, श्याम सिंह चौहान, सुशील सैनी, भौवापुर, राम सिंह सैनी, विक्रम, सिराजुद्दीन चाणचक, संजय पाल धनपुरा, राजेश सैनी शाहपुर, धनंजय सैनी, फेरूपुर संजय सैनी इब्राहिमपुर, नकली राम रानी माजरा, मोहम्मद तंजील धनपुरा, मनोज कश्यप फेरूपुर, नवीन कुमार आदि उपस्थित थे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!