Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

समाज में हिंदुत्व जागृति को लाना जन संघ सेवक मंच का मुख्य उद्देश्य: डा० शिवपुरी

सुनील मिश्रा
हरिद्वार। जन संघ सेवक मंच संगठन की प्रदेश प्रवक्ता व मुख्य निरीक्षक जिला डा० मनु शिवपुरी ब्रांड एंबेसडर “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” ने संगठन की बैठक लेते हुए संगठन को और अधिक मजबूत बनाए जाने पर जोर दिया। डा0 मनु ने कहा कि यह संघ को महिला शाखा की एक शाखा है। हम इस संगठन को अखंड भारत में देखना चाहते है। संगठन का मुख्य उद्देश्य समाज में हिंदुत्व व सांस्कृतिक जागृति एवं संस्कार जागरण है, जिसके तहत निर्बल को सहारा, जरूरतमंद को मदद, शिक्षा की कमी को शिक्षा एवं सामाजिक ऊंच-नीच भेदभाव को समाप्त कर बौद्धिक स्तर को ऊंचा उठाना एवं समाज का सर्वांगीण विकास करना संगठन की प्राथमिकताओं में शुमार है।

बैठक में वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए कहा कि संगठन से जुड़े सभी पदाधिकारी समाज के लिए संगठन को साथ लेकर हर समस्या का निवारण करने के लिए हमेशा तैयार हैं। बैठक में एक शपथ के साथ जन संघ सेवक मंच हरिद्वार की आधारशिला रखी गई। बैठक में नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष गुरजीत कौर ने कहा कि नई रूपरेखा देकर हरिद्वार के अंदर हम लोग हमेशा तन मन धन से कार्य करते रहेंगे और संगठन के सभी लोगों को इकट्ठा कर अपनी एकता का एहसास दिलायेंगे। बैठक के अंत में डा०मनु शिवपुरी ने अपने संबोधन में कहा की संघ की नीव अनुशासन है और हम सभी को इस बात को ध्यान में रखकर आगे कार्य करना है। बैठक में उपाध्यक्ष चंचल, सरिता त्यागी, महामंत्री दीपक पोसवाल, मंत्री रोजी यादव, शीतल शर्मा कोषाध्यक्ष पुष्पांजलि साहू आदि मौजूद रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!