
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। एक युवक ने सम्पति के लिए अपहरण करने तथा हत्या की साजिश रचने वाले अपने सगे दो भाईयों सहित दस लोगों के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पीडित की तहरीर के आधर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि अशोक कुमार द्विवेदी निवासी विवेक विहार काॅलोनी, रानीपुर मोड, ज्वालापुर ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि 31 जनवरी की शाम को वह अपने घर पर बैठा था। इसी दौरान एक कार में सवार सुनील शर्मा निवासी फतेहगढ ,बरेली (यूपी) अपने अन्य चार साथियों के साथ घर में घुस आया। जिन्होंने उसके मुहँ पर जबरन टेप लगाकर दो नशे के इंजेक्शन लगा दिये और अपहरण कर कार में डालकर बरेली ले गये जहां उसको एक रबड की फैक्ट्री में रखा।
आरोप हैं कि फैक्ट्री में सुनील शर्मा और राम सेवक शर्मा द्वारा उसके मकान को मीरा कुमारी के नाम करने के लिए दबाव डालते हुए मारपीट की गयी। इसी बीच उनके आपसी बातचीत और मोबाइल पर बात करने से अंदजा लगा कि उसके अपहरण करने के पीछे उसके मित्र बिरेन शर्मा और उसके दो भाई सवेश द्विवेदी और अखिलेश द्विवेदी निवासीगण कांदिबली मुम्बई भी शामिल है। आरोप हैं कि अपहरणकर्ता उसके हस्ताक्षर लेने के बाद उसकी हत्या का प्रयास में थे, लेकिन हरिद्वार स्थित मकान के सीसीटीवी की फूटेज और उत्तराखण्ड पुलिस के दबाव के चलते उनको उसे छोड़ना पड़ा। अपहरण के दौरान उसके पास मौजूद 19 हजार की नगदी और हाथ घडी लूट ली। पीडित ने उक्त लोगों से अपने जान माल को खतरा बताते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने पीडित की तहरीर के आधर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।