
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सँयुक्त रुप से बैठक कर सरकार की नीतियों पर विरोध जताया। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी, प्रांतीय व्यापार मंडल के महामंत्री संजय त्रिवाल एवं प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवकुमार कश्यप ने संयुक्त रूप से कहा कि आज व्यापारी बर्बादी की कगार पर खड़ा है उसे कोई राहत देने की बजाय कुंभ की अवधि घटा दी गई। लोकडाउन न होते हुए हरिद्वार में लोकडाउन जैसी स्थिति बना दी गई लेकिन सरकार कुम्भकर्णी नींद में सोई हुई है। व्यापार बर्बादी की कगार पर पहुंच चुका है। छोटे से बड़ा व्यापारी आज त्रस्त है जो आने वाले समय में हरिद्वार व्यापार विरोधी सरकार को जवाब देगी। व्यापारी नेताओ ने कहा कि जब कुंभ करवाना ही नही था तो करोड़ो रूपये के बजट लगाकर जनता के पैसों का दुरुपयोग क्यों किया गया? और अब भी अस्थाई कार्य जारी है। सीधा सीधा जनता के पैसों की बर्बादी कर कुंभ को सीमित किया गया। अगर कुम्भ में कार्य होने होने थे तो स्थायी कार्य होने चाहिए थे जिसका फायदा हरिद्वार की जनता को मिलता। कोरोना सिर्फ हरिद्वार पर ही क्यों? बड़ी बड़ी रैलियों आयोजनों पर कोरोना नही? आज बैठक में बाजार बंद करने के निर्णय पर भी चर्चा हुई। अगर सरकार नही जागी तो बाजार बंद के निर्णय से भी व्यापारी पीछे नही हटेगा। महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया एवं जिला महामंत्री तेज प्रकाश साहू ने कहा कि सरकार अपनी अवस्थाएं नाकामी छुपाने के लिए कुंभ को सीमित कर श्रद्धालुओ के आवागमन को रोकना चाहती है क्योंकि अभी तक भूमिगत विद्युत लाइन के कार्य हो या हरकी पौड़ी पर हो रहे कार्य पूरे नही जो लापरवाही एवं धीमी रफ्तार से होने के कारण अव्यवस्थाओं की पोल खोलते नजर आ रहे है। व्यापारी नेताओ ने कहा कि हरिद्वार से व्यापारी पलायन को मजबूर हो रहा है ओर यही हाल रहा तो व्यापारी आत्महत्या को मजबूर होगा। बैठक में मुख्य रूप से सतीश चंद शर्मा, हरिश्चंद चौहान,विकास तंत्रीवाल,गगन गुगनानी, अमन कुमार, विशाल माहेश्वरी, संजीव सक्सेना, गोपाल गोस्वामी, सूरज कुमार, सुनील कुमार, आनन्द कुमार, रामावतार चौहान, मुकेश अग्रवाल, उमेश चौधरी, राजेश भाटिया, दिनेश कुकरेजा, हन्नी दामिर, राजेश सुखीजा , सुनील मनोचा उपस्तिथ रहे।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।