Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

सरकार को आईना दिखाने पर भास्कर समूह व भारत समाचार पर आईटी की रेड, सरकार पर लगा बदले की कार्यवाही करने का आरोप

ब्यूरो

नई दिल्ली। देश भर में दैनिक भास्कर समूह के कई कार्यालयों व भारत समाचार चैंनल के कार्यालय पर आयकर विभाग द्वारा छापे मारे जा रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग के अधिकारियों ने नई दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में दैनिक भास्कर के परिसरों की तलाशी ली है। साथ ही भारत समाचार चैंनल के कार्यालय पर भी रेड मारी है। देश के सबसे बड़े अखबार समूहों में से एक, दैनिक भास्कर कोविड की दूसरी लहर की तबाही पर रिपोर्टिंग करने में सबसे आगे था। दैनिक भास्कर ने कोरोना महामारी के दौरान आधिकारिक दावों पर आलोचनात्मक रुख वाली रिपोर्टों की एक श्रृंखला प्रकाशित की थी।
सूत्रों ने बताया कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत इंदौर में भी अखबार के दफ्तरों पर छापे मारे जा रहे हैं। इनके अलावा आयकर विभाग के अधिकारी अखबार समूह के प्रमोटरों के आवास की भी तलाशी ले रहे हैं। आयकर विभाग के सूत्रों का कहना है कि समूह द्वारा कर चोरी की सूचना के बाद ये छापेमारी की जा रही है। दैनिक भास्कर समूह देश के सबसे बड़े मीडिया समूह में से एक है, जिसके एक दर्जन से अधिक राज्यों में 60 से अधिक संस्करण अलग-अलग भाषाओं में प्रकाशित होते हैं। मध्य प्रदेश में इसका मुख्यालय है।
गंगा में बहती लाशों की कोरोना काल के समय रिपोर्टिंग करने वाले उत्तर प्रदेश के समाचार चैनल “भारत समाचार” पर भी आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है। देश के अनेक मीडिया संस्थानों व नामचीन पत्रकारों ने सरकार की बदले की कार्यवाही को कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि देश में अघोषित आपातकाल लग चुका है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

Share
error: Content is protected !!