
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। गोगा म्हाडी पांडे वाला ज्वालापुर में प्रति वर्ष लगने वाला गुघाल मेला इस वर्ष दिनांक 18 सितम्बर से 20 सितम्बर तक कोविड-19 के चलते केवल सांकेतिक रूप से लगेगा। गोगा म्हाडी पांडे वाला ज्वालापुर में लगने वाले गुघाल मेले की प्रबंध कारिणी संस्था पंचायती धड़ा फिराहेडियान (रजि०)कमेटी द्वारा जारी प्रेस वक्तव्य में बताया गया है कि इस बार मेले का आयोजन कोविड-19 के चलते मात्र दर्शन पूजा अर्चना तक ही सीमित रखा जाएगा तथा कोविड-19 के चलते इस बार मेला बाजार भी नहीं सजेगा। पंचायती धड़ा फिराहेडियान के अध्यक्ष उमाशंकर वशिष्ठ एवं महामंत्री सचिन कौशिक के अनुसार इस बार श्रद्धालुओं को कोविड-19 के नियमों का पालन कराते हुए 2 गज की सामाजिक दूरी के साथ मुंह पर मास्क लगाकर ही पूजा व दर्शन की व्यवस्था की जाएगी। धडा कमेटी के संयोजक निर्मल गोस्वामी एवं कोषाध्यक्ष अनिल कौशिक व सह मंत्री उमेश लुतिये ने कहा की इस वर्ष की पूजा व्यवस्था मे संस्था के स्वयं सेवकों के साथ कोविड-19 के नियमों का कड़ाई के साथ अक्षरश पालन कराया जाएगा। वहीं धड़ा कमेटी के लोगों ने भी सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि सभी भक्त जन कोविड-19 के नियमों का स्वयं भी पालन करें।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।