
हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र में रहने वाली महिला से निर्माण का कार्य करने वाले ठेकेदार ने 3 महीने पहले निर्माणाधीन आश्रम में साझेदारी का झांसा देकर दो लाख रुपए की रकम हड़प ली। निर्माण न होने पर महिला ने दी गई रकम वापस मांगी तो जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता ने पुलिस में तहरीर देकर ठेकेदार के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ठेकेदार के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि मैंथाली एनक्लेव सीतापुर ज्वालापुर में रहने वाली महिला मंजू ने तहरीर देकर बताया कि वह लेखाकार का काम करती हैं। 1 अक्टूबर 2020 को उसके पास राम रहीम कंस्ट्रक्शन ठेकेदार इस्लाम अंसारी निवासी हज्जावान ज्वालापुर ने संपर्क कर कहा कि उसे एक आश्रम बनाने का कार्य मिल रहा है। आश्रम के महाराज पहले कार्य शुरू करने की बात कह रहे हैं उसके बाद उसे निर्माण के लिए पैसा देंगे। आश्रम निर्माण कार्य में वह साझेदार बन जाए और उसे कार्य शुरू करने के लिए कुछ पैसा दे दे। ठेकेदार की बात सुनने के बाद ठेकेदार उसे एक प्लाट में ले गया और कहा कि यहीं पर नए आश्रम का निर्माण होना है। ठेकेदार ने साझीदार का एग्रीमेंट तहसील में बनाने की बात कही। महिला ने बताया की काम शुरू करने के लिए उसे मैंने अपने बैंक अकाउंट से 1 लाख रुपए की रकम दे दी। रकम देने के बाद जब कार्य नहीं शुरू हुआ तो वह 1 दिन आश्रम में ले गया और बोला यहां के कोठारी को एक लाख रुपए देना होगा जिससे वह आश्रम के महाराज से जल्द से ही कार्य शुरू करवा देगा और निर्माण के लिए रकम देगा। ठेकेदार की बात सुनकर महिला ने अपने बैंक अकाउंट से उसके बैंक खाते में 1 लाख की रकम डाल दी। ठेकेदार के पास दो लाख की रकम पहुंचने के बाद महिला ने उससे 24 अक्टूबर 2020 में निर्माणाधीन बारे में साझेदारी के लिए एग्रीमेंट बनवाने के लिए तहसील में पहुंचकर फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया और दो-चार दिन बाद एग्रीमेंट बनाने की बात कही। कुछ समय बीत जाने के बाद वह महिला को एक आश्रम में ले गया जहां महाराज जी से मिलवाया और निर्माण कार्य के लिए बातचीत की तो आश्रम के महाराज जी ने फिलहाल निर्माण कार्य नहीं करने की बात कह कर वापस भेज दिया। आश्रम का निर्माण कार्य ना होने की बात सुनकर महिला ने ठेकेदार इस्लाम से अपने दो लाख रुपए वापस मांगे। ठेकेदार ने दी गई दो लाख की रकम वापस देने से मना कर दिया। दोबारा मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर दो लाख की रकम हड़पने वाले ठेकेदार के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच करने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।