
ब्यूरो
हरिद्वार। लक्सर एसडीएम संगीता कनौजिया का निधन हो गया है। उन्होंने आज ऋषिकेश एम्स में अंतिम सांस ली। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने उप जिलाधिकारी सुश्री संगीता कनौजिया के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। गत 26 अप्रैल को उप जिलाधिकारी सुश्री संगीता कनौजिया के सरकारी वाहन का रुड़की से लक्सर जाते हुए एक्सीडेंट हो गया था। इसमें उनके चालक गोविंद की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि एसडीएम गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उनका तभी से एम्स में उपचार चल रहा था। उन्हें बैकबोन व सर में गंभीर ईंजरी थी।
जिसके कारण उनके हाथ पैरों ने काम करना बंद कर दिया था। पिछले कुछ समय से उनकी किडनी में भी इन्फेक्शन बढ़ गया था जिसके कारण उनकी डायलिसिस भी चल रही थी। आखिर साढ़े चार महीने के संघर्ष के बाद उन्होंने आज अंतिम सांस ली। एक मिलनसार व सेवा के प्रति समर्पित सहयोगी को खो देने से पूरे हरिद्वार जिला प्रशासन में शोक की लहर है।
More Stories
स्ट्रीट पोल्स से डिश टीवी, मोबाइल एवं ब्रॉडबैंड सेवा प्रदाता कंपनियों/संस्थाओं को अपने वायर हटाने के निर्देश।
हरिद्वार–पुरकाजी नेशनल हाइवे होगा फोरलेन, खानपुर से हरिद्वार दूरी होगी कम।
ऑपरेशन कालनेमी: नीलकंठ का चोला पहन सुभाष नगर, ज्वालापुर निवासी पॉक्सो का आरोपी गिरफ्तार।