
मनोज सैनी
हरिद्वार। आज के अत्याधुनिक युग में सब कुछ सम्भव है। एक तरफ सरकार डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने पर तुली है दूसरी और साइबर ठग विभिन्न तरीकों से आम आदमी को ठगने का काम कर रहे है। ताज मामला अभी चन्द मिनट पहले का है जिसमें हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार नवीन पांडे जिबके व्हाट्सएप किसी हैकर ने हैक कर लिया है। जो व्हाट्सएप के माध्यम से सभी से पैसे की मांग कर रहा है। इस सम्बंध में जब मुझे शक हुआ तो मैंने वरिष्ठ साथी नवीन पांडे जी को फोन किया तब उन्होंने बताया कि मेरा व्हाट्सएप हैक हो गया है उन्होंने कहा कि आप सभी साथियों को तत्काल सूचना व सचेत कर दें कि मेरा व्हाट्सएप हैक हो गया है और किसी को भी पैसे देने की जरूरत नहीं है।
More Stories
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।