
ब्यूरो
हरिद्वार। एटीएम मशीन से पैसे निकालने पहुंची महिला का एटीएम कार्ड बदलकर हजारों की नगदी उड़ा लेने का मामला सामने आया है। पीडिता ने कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एटीएम मशीन में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से धोखेबाज की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली एसएसआई संतोष सेमवाल ने बताया कि भावना पत्नी स्व0 विनोद कुमार निवासी ग्राम इक्कड़ कला, हरिद्वार ने कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की है। शिकायत में कहा हैं कि 10 मार्च 23 की शाम को वह एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए पुल जटवाड़ा के पास एचडीएफसी एटीएम मशीन पर पहुंची। जहां पर उसने एटीएम कार्ड कई बार लगाया लेकिन साइबर समस्या के चलते पैसे नहीं निकले। इसी दौरान पीछे खड़े व्यक्ति ने बोला कि एटीएम कार्ड साफ करके लगाओ। जिसकी बातों को उसने अनसुना करते हुए वह पांच हजार निकालने में कामयाब रही लेकिन उसको और पैसों की जरूरत थी उसने फिर कोशिश की लेकिन पैसे नहीं निकले।
आरोप हैं कि पीछे खड़े व्यक्ति ने उसके हाथ से एटीएम कार्ड छीन कर साफ करने लगा, जोकि उसको काफी बुरा लगा। उसने व्यक्ति से अपना एटीएम कार्ड लेकर एटीएम मशीन से बाहर निकल आयी और सीधे घर पहुंच गयी। इसी दौरान उसके मोबाइल पर तीन किश्तों में 25 हजार 500 रूपये निकल जाने का मैसेज मिले। पीडिता ने आरोप लगाया हैं कि पीछे खड़े व्यक्ति ने एटीएम कार्ड साफ करने के दौरान धोखे से उसका एटीएम बदल कर उसके खाते से पैसे निकाल लिये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस एटीएम मशीन में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए अज्ञात व्यक्ति की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश कर रही है।
More Stories
महापौर ने किया दीपावली मेले का उद्घाटन, मेले में मिलेंगी महिला सहायता समूह द्वारा निर्मित वस्तुएं।
दीपावली से पूर्व पुलिस ने फर्जी मावा गिरोह का किया भंडाफोड़, पकड़ा 10 क्विंटल नकली मावा।
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।