Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

धोखाधड़ी: कोरियर में निकली कागज की रद्दी और बच्चे की फटी पजामी, कोरियर वाले शहर में फर्जीवाड़ा कर लोगों के साथ कर रहें हैं धोखाधड़ी

मनोज सैनी
हरिद्वार। बिना मंगाए कोरियर से सावधान और सतर्क रहिये। अन्यथा आप ठगी के शिकार बन सकते हैं। हाल ही में कोरियर द्वारा ठगी का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर ज्वालापुर में डॉ मोहित चौहान का क्लीनिक है जहां कुछ रोज पहले जब क्लीनिक में डॉ चौहान नहीं थे तो एक कोरियर वाला डॉ मोहित चौहान के नाम से एक कोरियर लाया। डॉ चौहान की अनुपस्थिति में उस कोरियर को क्लीनिक में चल रहे मेडिकल स्टोर संचालक रोबिन ग्रोवर ने कोरियर ले लिया और उसके बदले 350 रुपये उक्त कोरियर वाले को दे दिए। जब क्लीनिक में डॉ मोहित चौहान आये तो मेडिकल स्टोर संचालक रोबिन ग्रोवर ने इस कोरियर को डॉ मोहित चौहान को दे दिया लेकिन डॉ चौहान ने कहा कि मैंने कोई सामान कोरियर से नहीं मंगवाया है।

फिर भी डॉ चौहान ने उक्त कोरियर को खुलवाया तो उसके अंदर रखे सामान को देखकर दंग रह गए। उक्त कोरियर में जो सामान था उसमें कागज की रद्दी और बच्चे की फटी पजामी निकली। ये देखकर डॉ चौहान और रोबिन ग्रोबर समझ गए कि कोई उनसे धोखा कर गया। कुछ दिन बाद फिर वही कोरियर वाला आया और बन्द कोरियर रोबिन ग्रोवर को देते हुए पैसे की मांग करने लगा। अपने साथ पहले हुई धोखाधड़ी से रोबिन ग्रोवर समझ गया और उसने उस कोरियर वाले को पहचान लिया। रोबिन ग्रोवर ने उक्त कोरियर वाले के सिर से हेलमेट उतरवाया तो मालूम हुआ कि यह तो वही कोरियर वाला है जो उन्हें कुछ दिन पूर्व 350 रुपये लेकर कागज की रद्दी व बच्चे की फटी पजामी से भरा कोरियर देकर गया था। बस फिर क्या था रोबिन ग्रोवर ने उक्त कोरियर वाले से लाया हुआ कोरियर खुलवाया तो उसमें भी वही कागज की रद्दी और बच्चे की पजामी निकली।

अपने को फंसता देख उक्त कोरियर वाले ने अपने दूसरे साथी को मौके पर बुलवाया तो मालूम हुआ कि इंडस्ट्रियल एरिया हरिद्वार में पंकज नाम का शख्स कोई ई-कॉम एक्सप्रेस नाम की फर्जी कोरियर कम्पनी चलाई जा रही है। कोरियर वाले को डराने धमकाने पर मालूम हुआ कि उक्त कोरियर के शिपर का पता इंदौर व सेलर का पता कर्नाटका का है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!