Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

साहब, ऋषिकुल में बने 3 गेस्ट हाउस में होता है अनैतिक कार्य, आवश्यक कार्यवाही के लिये ऋषिकुल वासियों ने दिया सीएम को ज्ञापन

मनोज रावत
हरिद्वार। ऋषिकुल कालोनी वासियों ने शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर कालोनी में तीन गेस्ट हाउस में चल रहे अनैतिक कारोबार को बंद कराने की मांग की। कालोनी वासियों को आरोप है कि उनकी कालोनी में बने गेस्ट हाउस अनैतिक कार्यों के केंद्र बन चुके है। जिसके चलते कालोनी में असामाजिक तत्वों की आवाजाही बड़ गयी है। सिटी मजिस्ट्रेट ने जल्द ही इस पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।


ऋषिकुल कालोनी में चल रहे तीन गेस्ट हाउस कालोनी वासियों के लिए मुसीबत बन चुके हैं। कालोनी वासियों का आरोप है कि तीनों गेस्ट हाउस में अनैतिक कार्य चल रहे हैं। जिसके चलते कालोनी वासियों का आना जाना दुभर हो गया है। जिसको लेकर मोहल्ले वासियों ने तीनों गेस्ट हाउस के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया। शुक्रवार को कालोनी वासियों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश सिंह से मिलकर कालोनी वासियों ने तीनों गेस्ट हाउस में चल रहे अनैतिक कार्यों पर रोक लगाने की मांग की। सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश सिंह ने जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया। सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपने वालों में रवि मिश्रा, दीपक पांडेय, आशीष कश्यप, अंशुमान कश्यप, बबीता पांडेय,निधी असवाल, अनुज गुप्ता, वंदना पांडेय, पूर्णिमा ध्यानी, देवकी मेहरा, ममता पांडेय, सीमा मिश्रा, वर्षा पोखरियाल, तरुण व्यास और मनीत जोशी मौजूद रहे।

Share
error: Content is protected !!