
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान को लेकर आज शहर व्यापार मंडल, ज्वालापुर व जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रुप से व्यापारिक दुकानों व सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी की गयी जानकारियों से लिखें पोस्टर लगाए गए।
अभियान की शुरूआत नगर मजिस्ट्रेट श्री जगदीश लाल के साथ शुरू की गई। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि सरकार निरंतर कोरोना से बचाव के लिए विभिन्न माध्यमों से जागरूकता अभियान चला रही है। अभी कुम्भ मेले को ध्यान में रखते हुए पूरे कुंभ क्षेत्र में कोरोना से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी लिखें पोस्टर प्रत्येक दुकान पर व सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जा रहे है जिससे आम जन मानस खुद ही संक्रमण से बच सके व दूसरों को भी जागरूक कर सके।
शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता व शहर महामंत्री विक्की तनेजा ने बताया कि व्यापार मंडल निरंतर पिछले 10 माह से प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कोविड महामारी बचाव के लिए कार्य कर रहा है। मास्क, सेनेटाइजर व आवश्यक जानकारी लिखें पोस्टर पूरे क्षेत्र मे लगाए जा रहे है। आगे भविष्य मे कुंभ को देखते हुए कोरोना से बचाव के लिए अभियान निरंतर जारी रहेगा।
आज के अभियान में सिटी मजिस्ट्रेट के अतिरिक्त अध्यक्ष विपिन गुप्ता, महामंत्री विक्की तनेजा, उपाध्यक्ष गौरव गोयल, उपाध्यक्ष अनिरुद्ध मिश्रा, उपाध्यक्ष वाशीष मेहता, राजीव चौहान, अमित गुप्ता, गौरव जैसिंह, शिवम् अग्रवाल, प्रभात मेहता, पंकज वर्मा उपस्थित रहे।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।