Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

सिडकुल के चारो कोनों पर सत्यम ऑटो के निष्काषित कर्मचारियों का तीसरे दिन भी अनशन जारी, अनशनरत महिलाओं ने सरकार से पूछा जब हमारे पति पर रोजगार नहीं होगा तो हम मजबूत कैसे होंगे?

अरुण सैनी
हरिद्वार। हीरो मोटोकॉर्प की वंडर कंपनी सत्यम ऑटो कंपोनेंट के निष्काषित कर्मचारियों ने सिडकुल हरिद्वार रानीपुर विधानसभा में चारों कोनो पर आज तीसरे दिन भी अनशन जारी रखा। राजा बिस्कुट पर अनशन पर बैठे कर्मचारियों ने रानीपुर के विधायक आदेश चौहान को जगाने की कोशिश की। इस धरने पर राजेंद्र पूरी, खेम सिंह, कृष्णा, मनोज ,नरेश, रघुनाथ, लोकेश आदि उपस्थित रहे। शिवालिक नगर चौक पर अनशन पर बैठे कर्मचारियों ने केंद्र सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि सिडकुल में मजदूरों पर इतना अत्याचार क्यों हो रहा है और सरकार मजदूरों के कानून को सख्त करने की बजाय मजदूरों के कानून को खत्म कर रही है यह बहुत दुख का विषय है। इस धरने पर कमल सिंह, प्रफुल्ल कुमार, उमेश सिंह अजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

रोशनाबाद में अनशन पर बैठे कर्मचारियों ने उत्तराखंड सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि हम अधिकांश लोग उत्तराखंड के हैं और हमारे बड़ों ने उत्तराखंड बनाने के लिए बलिदान दिया है और जब सिडकुल बना तो 70 परसेंट उत्तराखंड के लड़कों को रोजगार देने की बात कही गए थी लेकिन सिडकुल में उत्तराखंड के लोगों की परसेंटेज बहुत कम है और आज उत्तराखंड की जवानी सडकों पर है और अनशन पर बैठी है। इस धरने पर राहुल, मोहर सिंह, मिथलेश, उमाशंकर आदि उपस्थित रहे।

जिला अधिकारी कार्यालय हरिद्वार पर सत्यम ऑटो कंपोनेंट कंपनी के कर्मचारियों का परिवार महिलाएं और बच्चे तीसरे दिन भी अनशन पर बैठे। मात्र 10 साल की गुडिया अवनी ने कहा की सरकार कहती है” बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ”। मैं सरकार से सवाल पूछना चाहती हूं कि जब हमारे पापा की नौकरी नहीं होगी तो हम कहां से पड़ेंगे हमारी तो भूखे मरने वाली हालत हो रही है। अपनी बात रखते हुए मंजू चौहान ने कहा किस सरकार महिला दिवस मना रही है महिला के सशक्तिकरण की बात कह रही है। मैं सरकार से पूछा चाहती हूं कि जब हमारे पति पर रोजगार नहीं होगा तो हम मजबूत कैसे होंगे। आज 300 परिवार की महिला सड़कों पर है और बच्चे भी सड़क पर आ गए हैं मैं जिलाधिकारी हरिद्वार से निवेदन करती हूं कि जल्द से जल्द सत्यम ऑटो कंपोनेंट के कर्मचारियों की बहाली कराई जाए। नहीं तो हम जिलाधिकारी कार्यालय पर ही आमरण अनशन अनिश्चित काल के लिए शुरू कर देंगे। इस धरने पर कविता, मीरा, रुबी, मंजू चौहान, अबिता, ऋषभ,आयुष, दिव्या, अवनी आदि उपस्थित रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!