
मनोज सैनी
हरिद्वार। भारतीय मानक ब्यूरो एवं सिडकुल मैनुफेक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड हरिद्वार के सहयोग से होटल गार्डिनिया हरिद्वार में आज औद्योगिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे 50 औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन आशीष गुप्ता कोषाध्यक्ष एसएमयु ने किया। कार्यक्रम में हरेंद्र गर्ग अध्यक्ष एसएमयु ने सभी का स्वागत किया एवं मानकीकरण के महत्व को बताते हुए भारतीय मानक ब्यूरो को धन्यवाद किया तथा यह अपेक्षा की कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहेंगे।
कार्यकम में श्री सुधीर बिशनोई, प्रमुख, भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून शाखा कार्यालय ने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो ने अपनी अधिकतम गतिविधियों को ऑनलाइन कर दिया है तथा अब किसी भी कार्य के लिए उन्हे भौतिक दस्तावेज देने कि जरुरत नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले एक वर्ष के दौरान भारत सरकार ने कई उत्पादों के लिए भारतीय मानक ब्यूरो का लाइसेंस अनिवार्य कर दिया है जैसे एयरकंडीशनर , फुटवियर आदि। कार्यक्रम में बीआईएस के अजय मौर्या, वैज्ञानिक सी श्रीमती नीलम सिंह, वैज्ञानिक सी ने भारतीय मानक ब्यूरो की गतिविधियों अनिवार्य प्रमाण में शामिल उत्पादों व लाइसेंस लेने की प्रक्रिया पर विस्तार सी जानकारी दी।
कार्यक्रम में BIA , APM, RSSIA , UIDA , HIDA के मेंबर्स द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों की सभी शंकाओ का समाधान किया गया। भारतीय मानक ब्यूरो की स्टैण्डर्ड प्रमोशन अधिकारी श्रीमती सरिता त्रिपाठी ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा। सत्र में उद्योग प्रतिनिधियों व बीआईएस के अधिकारियों की कमेटी बनाने की बात हुई। जिससे उद्योग अपने प्रस्ताव व सुझाव एसोसिएशन के माध्यम सी अधिकारिओ के साथ साझा करेंगे।
More Stories
पुलिस टीम ने आज सुबह 40 कर्मचारियों/मजदूरों और 12 वाहन चालकों का किया रेस्क्यू।
तहसील दिवस: 40 समस्याओं में से 17 का मौके पर ही निस्तारण।
नदियों/तालाबों का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन सतर्क