
हर्ष सैनी
हरिद्वार। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में सिडकुल मैनुफेक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड व जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक श्रीमती पल्लवी गुप्ता द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे जिले के सभी विभागों की महिला अधिकारी व महिला उद्यमियों को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में SGST जॉइंट कमिश्नर डॉ0 सुनीता पांडेय ने अपनी जीवन के अनुभव साझा किये व सभी महिला को नारी शक्ति के विषय में बताया। असिस्टेंट कमिश्नर SGST शिवानी त्रिपाठी द्वारा आज के समय में महिला व पुरुष में भेदभाव को अनुचित बताते हुए शुरू से ही लड़का हो या लड़की दोनों को ही समान रूप से देखना चाहिये। ड्रग इंस्पेक्टर, हरिद्वार अनीता भारती ने कहा कि आज जब महिला अपने आप में सक्षम है तब भी कई जगह उसको चीजों में सामंजस्य बैठाना पड़ता है। उन्होंने सभी से जितना हो सके गरीब व जरूरतमंद लड़कियों को सहायता करने की अपील की।
कार्यक्रम की आयोजक समिति की अनुराधा अग्रवाल ने दा मेंगो गर्ल लघु कथा का प्रस्तुतीकरण किया व ममता सेंगर जी द्वारा पॉश SEXUAL HARASSMENT OF WOMEN AT वर्कप्लेस के विषय में जानकारी दी। राधिका नागरथ ने कविता सुनाकर सभी का मनोबल बढ़ाया। श्रीमती पल्लवी गुप्ता जी ने सभी महिलाओं को आगे बढ़ते रहने व अपनी ताकत को पहचानने को प्रेरित किया व नारी शक्ति के विषय में बात की।
कार्यकर्म की संयोजक टीम की श्रीमती सीमा भटनागर ल, CA रिचा भगत, अपर्णा सिंह, सुरभि व अंशिका द्वारा ओपन सेशन किया गया जिसमे प्राधिभागियो द्वार कविता, गीत, लेख, द्वारा सभी का मनोरजन हुआ
श्रीमती मणि प्रभा गर्ग, ज्योति सिंघवी, मुक्ता गुप्ता, प्रवीण हुसैन, निधि अग्रवाल, निधि, शोभा आहूजा, मंजू भसीन व अन्य उद्योग महिला प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम की शोभा बढाई।
More Stories
सपा कार्यालय पर मनाया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन।
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।