
हर्ष सैनी
हरिद्वार। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के फिट इंडिया मूवमेंट के तहत केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (CGST) व सिडकुल मैनुफेक्चरर्स एसोसिएशन, उत्तराखंड द्वारा साइक्लोथॉन रैली का सिडकुल हरिद्वार में आयोजन किया गया।
आयोजन के मुख्य अतिथि अनुज गोगिआ, कमिश्नर CGST व CGST डिपार्टमेंट, सौरभ कांत शुक्ला, जॉइंट कमिश्नर, मेघा बंसल, डिप्टी कमिश्नर, हरिद्वार, श्रेया गुप्ता, डिप्टी कमिश्नर, CISF के डिप्टी कमांडेंट दीपक, स्वास्थ्य विभाग से डॉ० कोमल, पंजाब नेशनल बैंक से बीरेंद्र बोरा व हीरो से आशीष मित्तल ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया व सभी उद्योग प्रतिनिधियों व उनके परिवार के सदस्यों को साइकिल रैली में उत्साह से भाग लेने पर बधाई दी व प्रशस्तिपत्र व गिफ्ट हैंपर देकर उत्साह वर्धन किया।
आयोजन में हरेंद्र गर्ग, चेयरमैन एस0एम0ए0यु0 ने CGST के पदाधिकार्यो को सैक्लोथॉन के आयोजन की प्रेरणा देने, CISF के डिप्टी कमांडेंट दीपक को रैली के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए, स्वास्थ्य विभाग से डॉ0 कोमल व उनकी टीम को कोविड टीकाकरण के विषय में बताने के लिए, डॉ० श्वेता गौतम द्वारा कार्यकम में साइकिल चलाने से होने वाले लाभ के बारे में बताने व शरद सक्सेना विप्रो, अल्ताफ हुसैन, आईटीसी को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनुज गोगिआ, कमिश्नर CGST ने सभी को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी व सभी को स्वस्थ रहकर अच्छा काम करने को कहा जिससे की स्वस्थ रहेंगे, तभी आगे बढ़ेंगे।
मेघा बंसल, डिप्टी कमिश्नर- CGST, हरिद्वार ने कहा की वह बहुत समय से हरिद्वार में इस तरह का आयोजन करवाना चाहती थी। आज उद्योगजगत के सहयोग से साइकिल रैली पूरी हुई व भविष्य में भी विभाग इस तरह के आयोजनों की उम्मीद करता रहेगा।
राज अरोड़ा, जनरल सेक्रेटरी, एस0एम0ए0यु0 ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया व सम्बद्ध उद्योग संघ, केतन भारद्वाज को संचालन व हिमेश कपूर को सहयोग व आयोजक समिति को बधाई दीI रैली में 200 से ज्यादा उद्योग प्रतिनिधियों ने भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया। आयोजक समिति में गौरव भसीन, पुलकित गर्ग, निखिल जैन, अमित जालान, सुमित अग्रवाल, जतिन अग्रवाल, अजीत सक्सेना, मुकुल चंद्रा व अन्य थे I
More Stories
पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम: पुलिस लाइन रोशनाबाद में शहीद जवानों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि।
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।