
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र के एक गांव में सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका पर 5 और उसकी मां के ऊपर 2 जगह चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। आरोपी आशिक चाकू से लोगों को आतंकित कर मौके से भाग निकला। परिजनों ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना पर पहुंची सिडकुल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। परिजनों ने इरादतन आरोपी आशिक पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। घटना शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे की है। बताया जा रहा है कि प्रेमिका ने कुछ दिन पहले प्रेमी युवक को शादी करने से इंकार कर दिया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को सिडकुल क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के घर उसका प्रेमी चाकू लेकर पहुंच गया। प्रेमी ने युवती के परिजनों से उसके साथ शादी से इंकार करने का कारण पूछा। युवती ने परिजनों के कहने पर शादी करने की बात कही। आरोप है कि तभी आरोपी ने जेब से चाकू निकालकर ताबड़तोड़ वार कर दिए। तभी युवती की मां भी आ गई। आरोप है कि मां पर भी युवक ने चाकू से हमला कर दिया। युवती के पिता का कहना है आरोपी अपने साथ चाकू लेकर आया था। उसकी बेटी और पत्नी के ऊपर चाकू से इरादतन हत्या को लेकर कई वार किए। आरोपी लोगों को चाकू से डराकर भाग निकला। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी का नाम अंकुर है जो मूलरूप से भोपा मुजफ्फरनगर का रहने वाला है और सिडकुल की किसी कम्पनी में काम करता है। रावली महदूद में किराए के मकान में रहता है।
More Stories
11 अगस्त को होगा हिंदी पत्रकारिता द्विशताब्दी समारोह का आयोजन।
कांग्रेसजनों ने धराली हादसे पर जताया दुःख। कहा सरकार समय रहते अलर्ट होती तो लोगों को बचाया जा सकता था।
पुलिस टीम ने आज सुबह 40 कर्मचारियों/मजदूरों और 12 वाहन चालकों का किया रेस्क्यू।