
ब्यूरो
हरिद्वार। बीएचईएल द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) योजना के अंतर्गत हरिद्वार जिले के 06 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों और 02 विशेष आवासीय विद्यालयों में कुल 08 वाटर प्यूरीफायर लगाए गए हैं। बीएचईएल हरिद्वार के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री पंकज कुमार श्रीवास्तव ने इन विद्यालयों का दौरा किया तथा वाटर प्यूरीफायर के रखरखाव का जायजा लिया।
अपने सम्बोधन में श्री श्रीवास्तव ने इस प्रोजेक्ट को बच्चों के स्वास्थ्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया तथा इस प्रयास के लिए सीएसआर टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि बीएचईएल हमेशा से ही अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति सजग रहा है। उल्लेखनीय है कि हरिद्वार के मुख्य शिक्षा अधिकारी के आग्रह पर बीएचईएल द्वारा लगाए गए इन प्यूरीफायर से स्कूली बच्चों के लिए शुद्ध पेय जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।
इनमें बीच में ही स्कूल छोड़ने वाले (ड्राप आउट) बच्चों के लिए बनाए गए, रानी माजरा, गोरधनपुर, अकबरपुर उद, हरजोली जट्ट, बादी वाला तथा बाजुहेड़ी के कस्तूरबा गांधी छात्रा आवासीय विद्यालय तथा लालढांग एवं अलीपुर स्थित विशेष छात्र आवासीय विद्यालय शामिल हैं। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री ऑगस्टिन खाखा तथा जिला समन्वय अधिकारी श्री जयवीर कौशल आदि उपस्थित थे।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।