सुनील मिश्रा
हरिद्वार। सुरेश्वरी देवी मंदिर समिति (रजि.) ज्वालापुर हरिद्वार ने आज गंगा जी के स्कैप चैनल वाले शासनादेश को रद्द करने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का आभार व्यक्त किया। समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर सरैया ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने मां गंगा की धारा को स्कैप चैनल का नाम देने का जो निंदनीय कार्य किया था, उसे त्रिवेंद्र सरकार ने रद्द कर हम गंगा भक्तों की आस्था का सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि समिति के पूर्व मंत्री और पुरोहित श्रेष्ठ स्वर्गीय सुरेंद्र मारवाड़ी जी ने इस काले शासनादेश को रद्द कराने के लिए काफी संघर्ष किया था।कई बार उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर इस शासनादेश को रद्द कराने का प्रयास किया था। आज उनका सपना साकार हुआ, हम उन्हें नमन करते हैं।
समिति के मंत्री आशीष मारवाड़ी ने कहा कि मां गंगा करोड़ों हिंदुओं की आस्था की प्रतीक हैं। यह शासनादेश उन गंगा भक्तों की भावना एवं आस्था पर कुठाराघात था। अब सरकार ने इसे रद्द कर पूरे विश्व के सनातन धर्मावलंबियों की आस्था का सम्मान किया है। मारवाड़ी ने इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का आभार व्यक्त किया साथ ही उन्होंने श्री गंगा सभा के सभापति कृष्ण कुमार शर्मा, अध्यक्ष प्रदीप झा और महामंत्री तन्मय वशिष्ठ का भी धन्यवाद दिया और कहा कि सभा के पदाधिकारी शासनादेश को रद्द कराने के लिए लगातार प्रयासरत रहे।इस अवसर पर उपाध्यक्ष कमलेश सक्सेना, अम्बरीष पंडा, निशांत विद्याकुल, अभिनव, विजय जी, परशुराम आदि उपस्थित रहे।

More Stories
डॉ हरक सिंह रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली महारैली की समीक्षा।
14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली “वोट चोर-गद्दी छोड़” महारैली में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे कूच।
शादी का झाँसा देकर पीड़िता से दुष्कर्म कर अफ़्रीका भाग गए आरोपी को दिल्ली एयरपोर्ट से दबोच लाई पुलिस।