
अरुण सैनी
रुड़की। राज्य के प्राथमिक विद्यालय हिराहेड़ी-2, रुड़की के प्रधानाध्यापक नरेंद्र सैनी 32 वर्षों की सफल सेवा करने के उपरांत सेवानिवृत हुए हैं ।राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन, ब्लॉक इकाई रुड़की और राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन हरिद्वार की ओर से जनपद मुख्यालय रोशनाबाद में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नरेंद्र सैनी को मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार आनंद भारद्वाज एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा विद्या शंकर चतुर्वेदी के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न शिक्षक मौजूद थे। जिला अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, महामन्त्री दर्शन सिंह पंवार, जिला कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष खानपुर प्रमोद कुमार अधाना, मंत्री परविंदर गुप्ता, संरक्षक सुनील बोहरे, गेंदा सिंह, अमर क्रांति, अमरीश चौहान, हरबीर सिंह, अवनीश सैनी, मुकेश शर्मा, भारत चौहान, चंद्रकांत बिस्ट, सुदेश सैनी, समय सिंह, विपिन सचान, इसम सिंह अवदेश पालीवाल, राखी कुल, फूल दास आदि सैंकड़ो शिक्षक उपस्थित रहे
More Stories
तहसील दिवस: 40 समस्याओं में से 17 का मौके पर ही निस्तारण।
नदियों/तालाबों का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन सतर्क
कल 6 अगस्त को भी समस्त विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्रों में रहेगी छुट्टी, डीएम ने जारी किए आदेश