
मनोज सैनी
हरिद्वार। बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक श्री प्रवीण चन्द्र झा के आज सेवानिवृत होने पर, पूरे प्रभाग की ओर से उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन, बीएचईएल परिसर स्थित सम्मेलन केन्द्र में किया गया। कार्यक्रम के दौरान अपने बीते कार्यकाल को याद करते हुए श्री प्रवीण चन्द्र झा ने कहा कि, बीएचईएल हरिद्वार से जुड़ी यादों को वह जीवन भर सहेज कर रखेंगे।
नवनियुक्त कार्यपालक निदेशक श्री टी. एस. मुरली ने भी श्री प्रवीण चन्द्र झा की कार्य शैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि, उनका कार्यकाल अनेकों उपलब्धियों से भरा रहा। इस अवसर पर सभी महाप्रबन्धकों, श्रमिक संगठनों एवं एसोसिएशनस के पदाधिकारियों, उपनगरी स्थित विद्यालयों, विभिन्न संस्थाओं तथा मीडिया के प्रतिनिधियों ने श्री प्रवीण चन्द्र झा का माल्यार्पण कर अपना स्नेह प्रकट किया।
यादगार के तौर पर श्री टी. एस. मुरली, महाप्रबंधक एवं प्रमुख (सीएफएफपी) श्री रंजन कुमार एवं महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री आलोक कुमार ने श्री प्रवीण चन्द्र झा को स्मृति चिन्ह भी भेंट किए। इस अवसर पर सभागार में बड़ी संख्या में बीएचईएल अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।
समारोह के पश्चात सभी अधिकारी एवं कर्मचारी श्री प्रवीण चन्द्र झा को फूलों से सजी एक कार में बिठाकर उसे रस्सी से खींचते हुए उन्हें, उनके निवास स्थान बीएचईएल हाउस तक ले गए। अंत में श्री प्रवीण चन्द्र झा ने वहां उपस्थित सभी लोगों को, उनके इस असीम प्यार के लिए धन्यवाद दिया।
More Stories
सपा कार्यालय पर मनाया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन।
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।