Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

सैकड़ो युवाओं ने थामा आप का दामन, आप नेताओं ने कहा त्रिवेंद्र सरकार हर मोर्चे पर असफल

मनोज सैनी
हरिद्वार। ‘आप’ पार्टी के हरिद्वार विधानसभा के कार्यालय मॉडल कॉलोनी रानीपुर मोड में केजरीवाल सरकार के कार्यो से प्रभावित होकर सैकड़ो युवाओं ने आप की सदस्यता ली।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी, पूर्व जिला सचिव अनिल सती, संगठन मंत्री तनुज शर्मा, राकेश लोहट, अर्जुन सिंह, सोशल मीडिया इंचार्ज पुलकित गोयल मिंटू बर्मन ने सभी नए सदस्यों को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने सभी नवनियुक्त सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि युवाओं के आने से पार्टी को गति मिलेगी। त्रिवेंद्र सरकार हर मोर्चे पर असफल साबित हुई है। कुम्भ के निर्माण कार्यो में अनिमियाताये देखने को मिल रही है।
आज डबल इंजन सरकार में हर वर्ग अपने को उपेक्षित महसूस कर रहा है। प्रदेश की जनता बीजेपी और कांग्रेस के 20 वर्षो के कार्यकाल से परेशान हो चुकी है और आप में अपना भविष्य देख रही है। उसी परिपेक्ष में आज सैकड़ो युवाओं ने आप का दामन थामा है। भविष्य में भी कई सामाजिक संस्था के लोग पार्टी से जुड़ने जा रहे है।
पूर्व जिला सचिव अनिल सती ने पार्टी की आगामी रणनीति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि “उत्तराखंड में भी केजरीवाल” अभियान की शुरवात करते हुए 70 विधानसभाओं में वीडियो वैन के माध्यम से प्रचार किया जा रहा है जिसमें दिल्ली सरकार के काम vs त्रिवेंद्र सरकार के कामों को बताया गया है। यह अभियान 45 दिन चलेगा जिसमे 6500 छोटी बढ़ी जनसभाओं के माध्यम से 1 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमे हर वर्ग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है।
सदस्यता लेने वालों में राजेंद्र सिंह, आशिष श्रीवास्तव, राजे सिंह, आकाश तिवारी, अंबुज दुबे, भागवत यादव, भगवान, भारत भूषण, भीम, दिनेश, देवेंद्र, संजीव, देवी प्रसाद, हुकुम, जावेद, मोहरपाल, नरेश, शैलेश, सुरेश, योगेंद्र, मनोज, धर्मेंद्र, निशांत, सोमपाल, राकेश, शुभम, विजय, रूपचंद, संयम, सुनील चिकारा, सूर्या, विपिन सैनी , महेश पाल, राजकुमार, सोनू, नितिन, अभिषेक, भुवनेश, आशु सहित कई युवा मौजूद रहे।

Share
error: Content is protected !!