
मनोज सैनी
रुड़की। सैनी जागृति मिशन रुड़की की ओर से 23 जुलाई 2023 को पितांबर फार्म रुड़की के सभागार में “सैनी प्रतिभा सम्मान समारोह” वर्ष 2022 व् वर्ष 2023 आयोजित किया जा रहा है । इस बार यह समारोह उत्तराखंड केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए उत्तराखंड के होनहार अधिकारी स्व अमित सैनी जी की स्मृति में आयोजित होगा।
उक्त जानकारी देते हुए संगठन के वरिष्ठ सदस्य एवं लोजमो संयोजक सुभाष सैनी ने बताया कि देहरादून रोड स्थित मिशन के कार्यालय पर संगठन के अध्यक्ष पूर्व सैन्य अधिकारी सुंदर पाल सैनी की अध्यक्षता एवं सी ए युद्धवीर सिंह सैनी व पंकज सैनी के संयुक्त संचालन में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में समारोह का कार्यक्रम तय किया गया।
समारोह में हरिद्वार जनपद से हाईस्कूल / इंटरमीडिएट वर्ष 2022 व वर्ष 2023 के सीबीएसई 75% व उत्तराखंड बोर्ड के 60% से अधिक अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण होने वाले मेधावी छात्र/ छात्राओं के साथ ही एमबीबीएस के सभी युवा चिकित्सकों, खेल संगीत व अन्य क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करने वाली प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। बैठक में संगठन के वरिष्ठ सदस्यों में युवा नेता राजकुमार सैनी, इंजी के पी सिंह सैनी, उद्योगपति प्रीतम सिंह सैनी, पूर्व सैन्य अधिकारी महेंद्र सिंह सैनी, युवा नेता आशीष सैनी, समाज सेवी शील चंद सैनी, युवा नेता आदेश सैनी, राजेश सैनी उपस्थित रहे।
More Stories
मोटरसाइकिल को मॉडिफाइड कर खतरनाक स्टंटबाजी कर सोशल मीडिया पर फैमस होने का सपना सिडकुल पुलिस ने किया पूरा, माफ़ी मंगवाने के साथ 2 बाइक की सीज।
पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम: पुलिस लाइन रोशनाबाद में शहीद जवानों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि।
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।