![](https://apnelognews.com/wp-content/uploads/2023/03/Compress_20230301_113816_6329.jpg)
अरुण सैनी
रुड़की। सैनी महापंचायत संगठन उत्तराखंड (अराजनीतिक मंच ) द्वारा संगठन के स्थापना के उद्देश्य पर कार्य करते हुए निरंतर समाज की शोषित वंचित वर्ग की लड़ाई लड़ते हुए 36 भाई बिरादरी के भाईचारे पर काम कर रहा है। हाल ही में संगठन के द्वारा धनोरी क्षेत्र के एक गरीब परिवार की लड़की की शादी में 11 हजार रुपये की राशि से कन्यादान कर गरीब परिवार की बेटी की शादी में सहयोग किया गया। लक्सर क्षेत्र के डूंमनपुर गांव में एक गरीब परिवार की बेटी की शादी में 5100 रुपये , कपड़े, बर्तन कम्बल आदि से परिवार की शादी में मदद की गई है।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि संगठन के सभी पदाधिकारी के द्वारा निस्वार्थ भाव से और समाज शुभचिंतक साथियों के सहयोग से पैसे इक्ट्ठा करके गरीब बेटियों की शादी गरीब बच्चों की शिक्षा, गरीब परिवार की चिकित्सा जैसे समाजिक कार्य मदद करने का कार्य किया जा रहा है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री अंकित सैनी जी ने जानकारी देते हुए बताया कि वीर चक्र प्राप्त शहीद सोनित कुमार सैनी शहीद स्मारक का निर्माण कार्य पूरा लगभग पुरा हो है और बहुत जल्द सभी क्षेत्रवासियो के सहयोग से शहीद स्मारक का अनावरण कार्य किया जाएगा लेकिन संगठन को खेद है कि सैनी समाज एंव सम्मानित क्षेत्रवासियों के अलावा सरकार एवं सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं किया गया अपितु सिचाई विभाग द्वारा कार्य में बाधा उत्पन्न करने का कार्य किया गया जिसका संगठन को खेद है।
More Stories
भेल हरिद्वार में पेड़ की चपेट में आई मृतक आंचल के परिजनों को प्रशासन ने सौंपा 4 लाख का चैक।
खुलासा: वर्ष 2024 में उत्तराखंड में महिला अपहरण, हत्या, चोरी के अपराधों में बढ़ोत्तरी।
सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।