Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

सोशल मीडिया पर कुम्भ मेले से सम्बंधित झूठी अफवाह फैलाने वालों पर चलेगा कानूनी डंडा, चलेगा सघन चेकिंग अभियान

मनोज सैनी
हरिद्वार। पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ मेला 2021 श्री संजय गुंज्याल व मेलाधिकरी श्री दीपक रावत की उपस्थिति में मेला नियंत्रण भवन के सभागार में कुम्भ मेला पुलिस की स्थानीय अभिसूचना शाखा एवं विशेष शाखा के अधिकारी व कर्मचारीगण के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में आईजी द्वारा मण्डलाधिकारी अभिसूचना इकाई कुम्भ मेला 2021 सुश्री सुनीता वर्मा को निर्देशित किया कि सम्पुर्ण हरिद्वार क्षेत्र के साथ साथ सीमावर्ती जनपदों एवम सीमावर्ती राज्यों के जनपदों बिजनौर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर आदि की अभिसूचना इकाई से भी समन्वय स्थापित करते हुए उनके माध्यम से भी उपयोगी सूचनाएं प्राप्त करें।

आईजी कुंभ मेला द्वारा मंडलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि मेले के दौरान भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भी सतर्क दृष्टि रखें। यदि किसी भीड़ भाड़ वाले स्थान पर लोगों में खांसने-छींकने की प्रवृत्ति ज्यादा दिखाई दे रही हो तो तत्काल सम्बंधित विभाग को अवगत कराएं ताकि सम्बंधित विभाग वहां जाकर मेडिकल चेकअप आदि की कार्यवाही कर सकें।

ब्लैक लिस्ट अपराधियों व आतंकवादियों की फोटो और डोजियर प्राप्त कर पुलिस सर्वेलान्स सिस्टम में अपडेट करवाएं। ताकि समय रहते मेले क्षेत्र में उनकी गतिविधियों का पता लग सके। मंडलाधिकारी द्वारा मेले के दौरान ड्रोन संचालन के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश एवम नियम जारी करने हेतु आईजी कुम्भ मेला तथा मेला अधिकारी कुम्भ मेला से अनुरोध किया गया।

आईजी कुम्भ मेला द्वारा मण्डलाधिकारी को सोशल मीडिया की गतिविधियों पर नजर रखने के लिये एक सोशल मीडिया मोनिटरिंग प्रकोष्ठ के गठन हेतु उपयुक्त अधिकारी व कर्मचारीगण का चयन करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त आईजी कुम्भ मेला द्वारा मण्डलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि सोशल मीडिया पर कुम्भ मेला से सम्बंधित झूठी अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित करें और उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई किए जाने की रूपरेखा भी तैयार करें।

बांग्लादेशी, रोहिंग्या एवं अन्य अवैध विदेशी लोगों के निवास सम्भावित क्षेत्रों में जाकर सघन चेकिंग अभियान चलायें।

आईजी मेला द्वारा मंडलाधिकारी को निर्देशित किया कि वह अभिसूचना इकाई और विशेष शाखा के पुलिस बल को नियुक्त करने के लिए चरणवार डिमांड बनाकर उपलब्ध कराएं।

इसके अलावा कुंभ मेला के चल रहे निर्माण कार्यों पर निगरानी रखी जाए और यदि किसी कार्य के संबंध में स्थानीय लोगों में कोई रोष हो अथवा निर्माण में कोई अनियमितता की शिकायत संज्ञान में आये तो तत्काल उच्चाधिकारीगण को अवगत कराएं।

मेला अधिकारी द्वारा सत्यापन अभियान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता जताई और प्रत्येक क्षेत्र में सघन सत्यापन की कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया। अपराधिक गतिविधियों जैसे अवैध शराब बिक्री, जुआ, नशाखोरी एवम अन्य आपराधिक गतिविधियों के संबंध में भी सूचनाएं समय से प्राप्त कर उच्च अधिकारियों को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया।

अंत में आईजी मेला महोदय द्वारा उपस्थित सभी अभिसूचना अधिकारी/कर्मचारी को अपना आत्म अनुशासन और चरित्र की शुचिता बनाए रखने के लिये निर्देशित किया।

सुश्री सुनीता वर्मा मण्डलाधिकारी स्थानीय अभिसूचना इकाई कुम्भ मेला 2021 द्वारा आई मेला महोदय के आदेश पर मेला अधिकारी महोदय को गोष्ठी में उनकी उपस्थिति के लिये धन्यवाद ज्ञापित करते हुए गोष्ठी का समापन किया।

Share
error: Content is protected !!