क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। कनखल क्षेत्रान्तर्गत राजा गार्डन, जगजीतपुर में स्कूटी सवार दो बदमाशों पैदल जा रही महिला के कानों से कुंडल झपटकर फरार हो गये। घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। पीडिता के चिल्लाने पर लोग मौके पर पहुंचे और जानकारी लेने पर स्कूटी सवार बदमाशों की तलाश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पीडिता की ओर से कनखल थाने में अज्ञात स्कूटी सवार दो बदमाशों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए कि स्कूटी सवारों की शिनाख्त के साथ साथ तलाश भी शुरू कर दी है।
कनखल एसओ दीपक कठैत ने बताया कि श्रीमती अनीता पत्नी राम कुमार निवासी जगजीतपुर कनखल किसी काम के सिलसिले में पैदल कहीं जा रही थी। जब महिला राजागार्डन के समीप हनुमान मन्दिर के पास पहुंची तभी पीछे से आ रहे स्कूटी सवार दो युवक उसके कान से कुण्डल झपट कर फरार हो गये। महिला के चिल्लाने पर लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के बाद स्कूटी सवार बदमाशों की तलाश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पीडिता के परिजनों को लोगों ने घटना की जानकारी दी। पीडिता ने घटना के सम्बंध में कनखल थाने में तहरीर देते हुए स्कूटी सवार दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए बदमाशों की शिनाख्त के प्रयास कर तलाश में जुट गयी है।
More Stories
निकाय मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने सीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन। बीएलओ और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।