
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। कनखल क्षेत्रान्तर्गत राजा गार्डन, जगजीतपुर में स्कूटी सवार दो बदमाशों पैदल जा रही महिला के कानों से कुंडल झपटकर फरार हो गये। घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। पीडिता के चिल्लाने पर लोग मौके पर पहुंचे और जानकारी लेने पर स्कूटी सवार बदमाशों की तलाश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पीडिता की ओर से कनखल थाने में अज्ञात स्कूटी सवार दो बदमाशों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए कि स्कूटी सवारों की शिनाख्त के साथ साथ तलाश भी शुरू कर दी है।
कनखल एसओ दीपक कठैत ने बताया कि श्रीमती अनीता पत्नी राम कुमार निवासी जगजीतपुर कनखल किसी काम के सिलसिले में पैदल कहीं जा रही थी। जब महिला राजागार्डन के समीप हनुमान मन्दिर के पास पहुंची तभी पीछे से आ रहे स्कूटी सवार दो युवक उसके कान से कुण्डल झपट कर फरार हो गये। महिला के चिल्लाने पर लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के बाद स्कूटी सवार बदमाशों की तलाश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पीडिता के परिजनों को लोगों ने घटना की जानकारी दी। पीडिता ने घटना के सम्बंध में कनखल थाने में तहरीर देते हुए स्कूटी सवार दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए बदमाशों की शिनाख्त के प्रयास कर तलाश में जुट गयी है।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।