
सितारगंज ब्यूरो
सितारगंज। स्टेट यूनियन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (उत्तराखंड) का दो दिवसीय प्रान्तीय सम्मेलन 30/31जनवरी को हरिद्वार में होगा।शनिवार को सम्मेलन के पहले सत्र में यूनियन की नई कार्यकारणी के चुनाव तथा रविवार को शपथग्रहण के साथ सम्मेलन का समापन होगा। यूनियन के प्रान्तीय अध्यक्ष शंकर दत्त शर्मा ने संगठन के सभी साथियों से विचार विमर्श के बाद उक्त जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि उक्त निर्णय की जानकारी उन्होंने सभी को भी भेज दी है। साथ ही बताया कि श्रम आयुक्त उत्तराखंड द्वारा यूनियन को दिए पत्रोत्तर के बाद 13 जनवरी को देहरादून को हुई बैठक में लिया गया है। श्री शर्मा ने श्रम विभाग द्वारा 10 जनवरी को मिले पत्रोत्तर को दिखाते हुए कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए यूनियन द्वारा गत 9 दिसम्बर को श्रम विभाग को पत्र देकर मई जून तक के लिए सम्मेलन का समय मांगा था लेकिन विभाग से जनवरी में ही कराने का निर्देश मिला है तो अल्प समय में आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिवार्षिक दो दिवसीय सम्मेलन हरिद्वार में आयोजित होगा। उक्त सम्मेलन का संयोजक संगठन ने वरिष्ठ पत्रकार व प्रेस क्लब, हरिद्वार के पूर्व अध्यक्ष श्री मनोज सैनी को बनाया है और आशा व्यक्त की है कि वे सम्मेलन को सफल बनाने के लिये सम्मेलन में पधारने वाले साथियों की सम्पूर्ण व्यवस्था श्री सैनी की देखरेख में होगी। 30 जनवरी को साय 4 बजे पहले सत्र में अन्य प्रस्तावों के साथ ही यूनियन के चुनाव कराएं जायेंगे और अगले दिन शपथग्रहण आदि होगा। इस संबंध में श्रम विभाग आदि को पत्र भेजकर सूचित कर दिया गया है। श्री शर्मा ने यूनियन के साथियों से सम्मेलन को सफल बनाने तथा कोविड-19 के तहत जारी गाइडलाइन के साथ पहुंचने की अपील की है।
More Stories
कल निरंजनी अखाड़े में होगी सभी अखाड़ों की बैठक, घोषित की जायेंगी 2027 के अर्धकुंभ मेले की तिथियां।
हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी की पूजा-अर्चना व हवन के साथ ही अर्धकुंभ मेले व पवित्र छड़ी यात्रा की तैयारियां हुई शुरू।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।