
हर्ष सैनी
रुड़की। स्ट्रीट व्यू रेस्टोरेंट में “उद्गम वेलफेयर सोसाइटी” ने एक कार्यक्रम आयोजित किया जोकि अपनी चरम सीमा पर पहुंचा और खराब मौसम के बावजूद भी हाउसफुल रहा। आपको बता दें यह उद्गम का दूसरा कार्यक्रम था जो कि सफरनामा सीरीज हिस्सा है। इवेंट का कार्यभार मेघा राठी ने बखूबी संभाला और सूझबूझ से काम लिया एवं उद्गम के संस्थापक शिवम राणा ने समाज को एकजुट रखने की बात की तथा एनजीओ की प्रेसिडेंट श्रीमती रंजना भटनागर ने युवाओं को आशीर्वाद दिया। उसी के साथ साथ कुछ ऐसे लोग भी इवेंट का हिस्सा बन पाए जिन्होंने पहली बार कोई मंच पढ़ा। शौर्य भटनागर के आमंत्रण पर पहुंचे कवि व शायरों ने उनका आभार प्रकट किया एवं संचालन की सराहना करते हुए सफल कार्यक्रम की बधाई दी। उद्गम के प्रमुख कर्ता-धर्ता वंश भारद्वाज ने पहली बार किसी मंच से कविता पढ़ी एवं यश अग्रवाल ने आईटी का काम बखूबी निभाया और खुशी राठी ने कार्यक्रम का चिंतन किया। साथ ही साथ गाजियाबाद से “मी एंड माय मिरर” के संस्थापक रविंद्र शर्मा भी पहुंचे और अपनी खूबसूरत रचनाओं से सबका दिल जीता एवं प्रसिद्ध शायर अल्तमश अब्बास ने अपने कलाम से सबका दिल जीत लिया।
“आयत-ए-इश्क़ रवानी में पढ़ी जाती है,
यह दुआ सिर्फ जवानी में पढ़ी जाती है”
शायर अल्तमश अब्बास की लाइनों पर पब्लिक का ख़ूब प्यार मिला एवं पंकज असीम ने ग़ज़लों के माध्यम से सामाजिक संदेश दिया और लोगों को संवेदनशील किया। कार्यक्रम में मयंक वर्मा की जिंदगी पैदा करने वाली रचनाओं ने लोगों का दिल जीता और रजत बंसल की पिता शीर्षक कविता ने लोगों की आंखें आंसुओं से भर दी। शव्या ने पहली बार काव्य पाठ करा और अपनी मनमोहित आवाज़ एवं शानदार शब्दों से लोगों का दिल जीता। कार्यक्रम में शिवा, अरमान, जानवी शैलेंद्र, शाकिब, अब्बास अंसारी, आजम, कुश, सलमान अली, अंकित दक्ष, ध्रुव गुप्ता, प्रांजल, राहुल राजीव कपिल, वेदांश, दीपक, मनोज निषाद कार्तिक आदि मौजूद रहे।
More Stories
दीपावली से पूर्व पुलिस ने फर्जी मावा गिरोह का किया भंडाफोड़, पकड़ा 10 क्विंटल नकली मावा।
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।