ब्यूरो
काशीपुर। जनपद उधमसिंह नगर के काशीपुर क्षेत्र में स्पा की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। असम की एक युवती को काम दिलाने के बहाने स्पा सेंटर में जबरन देह व्यापार के धंधे में धकेलने की भी कोशिश की गई है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित प्रिया मॉल में ग्रीन वैली स्पा सेंटर में एक युवती खुद से गलत व्यवहार को लेकर हो हल्ला और चीख रही थी। इस दौरान वहां मॉल प्रशासन की तरफ से पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने जब युवती से पूछताछ शुरू की तो युवती की भाषा को लेकर परेशानी हुई लेकिन बाद में जब पुलिस को मालूम हुआ कि महिला असम की रहने वाली है तो पुलिस ने असम पुलिस से संपर्क किया तो मालूम चला कि उसे नौकरी का झांसा देकर पहले दिल्ली बुलाया गया और उसके बाद उसकी सौतेली भाभी और उसके दोस्त ने जबरन मसाज पार्लर में काम करने का दबाव बनाने को लेकर यहां भेज दिया गया।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी लेकर युवती की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। असम की युवती ने बताया कि उसके सौतेले भाई की पत्नी सपना ने काम दिलाने के बहाने को लेकर दिल्ली के पार्लर और फिर यहां काशीपुर लेकर आए और यहां मसाज पार्लर में काम कराने के लिए दबाव बनाने लगे। और उनकी भाभी का दोस्त इसहाक उर्फ डेबिट ने उनके साथ जबरन दुष्कर्म करने का भी प्रयास किया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मसाज पार्लर के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही संचालित की तलाश की जा रही है।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।