Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार। पुलिस ने किया भंडाफोड़। 11 महिलाओं सहित 13 गिरफ्तार।

ब्यूरो
देहरादून। देवभूमि में देह व्यापार का धंधा दिन दूनी रात चौगुनी गति से बढ़ता जा रहा है। ऐसा नहीं है की पुलिस इस अवैध धंधे को रोकने का काम नहीं कर रही है। मगर इस अवैध धंधे को करने वाले शातिर भी नए नए तरीके खोजकर देवभूमि का नाम बदनाम कर रहे हैं। इसी कड़ी में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के धंधे का खुलासा करते हुए 11 महिलाओं व 2 पुरुषों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां  से सभी को जेल दिया गया।

क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के नेतृत्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम लगातार अपने मुखबिर तन्त्रो के माध्यम से जानकारी हासिल कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि राजपुर रोड वर्ड ट्रेंड टावर में स्थित स्पा सेन्टरों में स्पा की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा किया जा रहा है। इस पर टीम ने तत्काल थाना डालनवाला पुलिस व ह्यूमन ट्रैफिकिंग से संबंधित एसजीओ एंपावरिंग पीपल, जिला विधिक प्राधिकरण के सदस्यों को साथ लेकर राजपुर रोड पर स्थित स्पा कैस्टले पर आकस्मिक दबिश दी तो स्पा के नाम पर स्पा सेन्टर के अंदर अनैतिक देह व्यापार करते पुरुष व महिलाएं पकड़ी गई।

इस दौरान पुलिस टीम को इस सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री और बड़े पैमाने पर धनराशि भी मिली है। मामले में स्पा की दो महिला संचालकों कैरोलिन उर्फ नैना मल्होत्रा पुत्री जानी सैम्यूल निवासी डीएल चौक थाना डालनवाला, फेलेपी पुत्री इटली एडवर्ड निवासी ओल्ड नेहरू कॉलोनी धरमपुर के साथ ग्यारह महिलाओं नेहा पुत्री सुरेश सिंह निवासी तपोवन रोड थाना रायपुर, अंजना मिस्त्री पुत्री संजीत मिस्त्री निवासी संजय नगर वार्ड नंबर 3 रुद्रपुर उधमसिंह नगर, किरण तिवारी पुत्र हेमंत तिवारी निवासी तपोवन मार्ग लाडपुर थाना रायपुर, कविता धीमान पुत्री मोहन धीमान निवासी कैनाल रोड कंडोली थाना राजपुर, सृजना पुत्री दीपक थापा निवासी निकट अंजली डेरी राजपुर रोड जाखन, थाना राजपुर, सिमरन पुत्री विनोद चंद्र निवासी गली नंबर 7 जाखन, थाना राजपुर, पूजा पुत्री गब्बर सिंह राणा निवासी मस्जिद के पास थाना डालनवाला, ज्योति पुत्री देवेंद्र निवासी आईटी पार्क थाना राजपुर, किरण सोलंकी पुत्री मुन्नीलाल निवासी अंजलि डेरी के निकट जाखन थाना राजपुर और दो पुरूष ग्राहक राहुल बिष्ट पुत्र भूपेंद्र बिष्ट निवासी न्यू बस्ती चंदर रोड थाना डालनवाला, विनीत कुमार पुत्र राजबल सिंह निवासी हनुमान गली मच्छी बाजार थाना कोतवाली द्वारा 13 को गिरफ्तार किया गया है।

पकड़े गए लोगों से पूछताछ में पता चला कि स्पा सेंटर के संचालक द्वारा स्पा की आड़ में पहाड़ी व बाहरी राज्यों की महिलाओं के साथ मिलकर अनैतिक देह व्यापार का धंधा कराया जा रहा था। पकड़ में आए सभी तेरह लोगों के खिलाफ थाना डालनवाला पर अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने बताया है कि स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा कराने में कुछ अन्य लोगो का भी नाम सामने में आये हैं। इन लोगों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।

देहव्यापार का खुलासा करने वाली टीम में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह नेगी, महिला उपनिरीक्षक अनीता नेगी, कांस्टेबल सहदेव त्यागी, धर्मेंद्र, रैना रावत, देवेंद्र सिंह, कांव रचना, उप निरीक्षक हर्ष अरोड़ा, हेड कांस्टेबल नरेश, मुख्य कार्यकारी अधिकारी पावरिंग पीपल ज्ञानेंद्र कुमार व सदस्य जिला विधिक प्राधिकरण समीना सिद्धकी मौजूद रहे।

Share
error: Content is protected !!