ब्यूरो
हल्द्वानी। उत्तराखंड में अवैध देह व्यापार का गोरखधंधा अपने चरम पर है। प्रदेश की राजधानी देहरादून हो या धर्म नगरी हरिद्वार या फिर पर्यटन नगरी नैनीताल, हर जगह देह व्यापार का अवैध धंधा पूरे जोर शोर से फल फूल रहा है। अभी कुछ दिन पूर्व प्रदेश की राजधानी में देह व्यापार के अवैध धंधों में शामिल 18 महिला व पुरुष पकड़े गए थी और अब खबर मिली है कि हल्द्वानी पुलिस ने एक स्पा सेंटर में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश करते हुए 2 युवतियों सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी के आदेशानुसार पर क्षेत्र के स्पा सेंटरों से मिल रही अनियमितताओं की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल नैनीताल ललिता पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आज स्पा लाइफ में छापामार कार्रवाई की। संचालक के पास स्पा सेंटर का लाइसेंस नहीं था तथा उसमें कई प्रकार की अनियमिततायें पाई गई। मौके पर दो युवतियां तथा दो युवकों तथा स्पा के मैनेजर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो युवतियों ने बताया कि उन्हें स्पा संचालिका दिल्ली से लाई है और उनसे अवैध कार्य कराया जा रहा था। स्पा संचालिका का मोबाइल को चेक किया गया तो उसमें कई अन्य कस्टमर्स के साथ लड़कियों की तस्वीर भेज कर उनसे कीमत बता कर स्पा सेन्टर आना बताया जा रहा है जिन क्लाइंट के साथ सौदा किया जा रहा है उनकी स्क्रीन रिकार्डिंग लेकर क्लाइंट्स की लिस्ट तैयार करके उनसे भी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल द्वारा पूछताछ की जाएगी। मौके से अवैध आपत्तिजनक सामग्री तथा नगद धनराशि भी बरामद की गई है। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र तथा सीओ शान्तनु पाराशर ने पूरे मामले की जानकारी ली। स्पा सेंटर में अनियमित तथा अवैध तरीके से देह व्यापार चलाए जाने पर प्रशासन को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल नैनीताल ललिता पांडेय , कांस्टेबल किशन सिंह, पार्वती टम्टा तथा नीतू चंदोला शामिल थे।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।