Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता अभियान: ऑपरेशन विजय के वीर सेनानियों के स्मारकों को स्वच्छ करके पुष्प अर्पित किये

देहरादून ब्यूरो
देहरादून। स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत “स्वच्छता अभियान” चलाया गया जिसमें ऑपरेशन विजय के वीर सेनानियों के स्मारकों को स्वच्छ करके पुष्प अर्पित किया गया तथा शहीदों की वीरता प्रसंग को याद करके उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में डीबीएस पीजी कॉलेज, डीएवी पीजी कॉलेज तथा अन्य कॉलेजों के एनसीसी कैडेट्स ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्य को 11 उत्तराखंड बालिका वाहिनी और 29 उत्तराखंड बटालियन ने एक साथ मिलकर करते हुए एकता तथा अनुशासन का परिचय दिया। इस कार्य के दौरान कैडेट्स को मास्क, सैनिटाइजर और ग्लव्स भी वितरित किए गए और सामाजिक दूरी का पालन किया गया जिससे कोरोना के प्रसार को कम किया जा सके। कार्य को सभी कैडेट्स ने बड़े जोश और उत्साह के साथ संपूर्ण किया।

कार्यक्रम में 29 उत्तराखंड बटालियन के सीओ (सेना मेडल प्राप्त) कर्नल के.एस. बधवार और 11 उत्तराखंड बालिका वाहिनी के सी हो कर्नल एस.एस. गुसाई भी उपस्थित रहे। साथ ही साथ एएनओ सेकंड ऑफिसर रेबेका सिंह और सीनियर जीसीआई सिव्या गुप्ता ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान कर कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया।
देहरादून ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एन.एस. ठाकुर द्वारा इस कार्य की सराहना की गई तथा कैडेट्स को अपने लक्ष के प्रति प्रगतिशील रहने तथा देश के प्रति इस प्रकार समर्पित रहने के लिए उनके जोश और उत्साह का समर्थन और प्रोत्साहन किया।

Share
error: Content is protected !!